लाइफस्टाइल

Relationship Tips : अगर आप जानना चाहते है अपने पार्टनर के नजरो में प्यार, फॉलो करे ये कुछ खास टिप्स

किसी के प्रति अपने चाहत को शब्दों में बयां कर पाना सभी के लिए आसान नहीं होता है। और इसी वजह से कुछ लोग अपनी पसंद को जाहिर भी नही कर पाते है ऐसे में इन कुछ बातो से उसके दिल में क्या है पता लगाया जा सकता है।

Relationship Tips :आपका कोई दिवाना है या नही, जानने के लिए अपनाएं ये खास तरीके

किसी के प्रति अपने चाहत को शब्दों में बयां कर पाना सभी के लिए आसान नहीं होता है। और इसी वजह से कुछ लोग अपनी पसंद को जाहिर भी नही कर पाते है ऐसे में इन कुछ बातो से उसके दिल में क्या है पता लगाया जा सकता है।

किसी के चाहत के बारे के लिए जरुरी बातें –

पूरी दुनिया में कई  तरह के लोग होते हैं। कहने का मतलब है कि  कुछ खूब बातूनी होते हैं तो कुछ खुद में खोए रहने वाले या कम बातें करने वाले लोग होते है। ऐसे में किसी के प्रति अपनी भावनाएं को व्यक्त करना हो तो ये हर किसी के लिए यह आसान नहीं होता है। कुछ लोग किसी से भी कुछ भी कह लेते हैं,तो  कुछ अपने जज्बातों को मन में दबाकर ही रखते हैं।और  कुछ सही समय का इंतजार करते हैं, वहीं, कुछ अपने अलग अंदाज में बता देते है, तो कुछ एक्शन में तो दर्शा देते हैं, लेकिन  सही तरीके से प्रपोज नहीं कर पाते हैं। ऐसे में कोई आपको चाहता है या नहीं, इसे समझना बहुत आसान है. जानिए कुछ ऐसे तरीके, जिनसे आप बिन कहे-सुने भी किसी की चाहत को समझ सकते हैं।

क्या आपको पसंद करता है –

अगर कोई आपकी चाहता है लेकिन शब्दों में उन अहसासों को बयां नहीं कर पा रहा है तो उसके व्यवहार पर आप गौर करना शुरू कर दिजिए। आपको बता दें, जब कोई किसी को पसंद करने लगता है तो भले ही वह खुद यह बात न कहे लेकिन सामने वाले को इसका अंदाजा हो जाता है। आइए जानते है कैसे –

आपके लिए फिक्र दिखाएं –

आप हर दिन कई लोगों से मिलते होंगे लेकिन हर कोई आपकी दिल से फिक्र नहीं करता है, लेकिन अगर कोई आपकी एक्स्ट्रा केयर करता है,और आपके खाने-पीने या आपकी छोटी छोटी बातों का ख्याल रख रहा है, आपकी परेशानी में परेशान हो रहा है, आपको बच्चे की तरह ट्रीट कर रहा है और आपको हमेशा सेफ साइड में रख रहा है तो चाहत जताने के लिए इतने संकेत काफी होते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

आपके खास दिन बनाएं और खास-

अगर कोई आपका जन्मदिन या आपके परिजनों के जन्मदिन, सालगिरह या अन्य खास दिनों का रिकॉर्ड बनाकर रखता है,तो इतना काफी होता है किसी के मन में छिपे प्यार को जानने को लिए।

आपसे एक मुलाकात है जरूरी-

अगर आपको लग रहा है कि आपका सहकर्मी, क्लास मेट, पड़ोसी या कोई दोस्त आपको चाहने लगा है तो आप गौर कर सकते है वह आपसे मुलाकात के बहाने जरूर ढूंढ रहा होगा। कभी चाय-कॉफी तो कभी कुछ पर वह आपसे मिलेगा जरूर. अगर आपको भी उसके साथ वक्त बिताना पसंद है तो परेशानी की कोई बात नहीं है।

सुख-दुख का साथी –

इसमें कोई शक नहीं है कि हर कोई आपके सुख-दुख में आपका साथ नहीं देता है। कुछ एक्सप्रेशन वाकई बहुत ही पर्सनल होते हैं, लेकिन अगर आपको लगातार महसूस हो रहा है कि कोई है, जो आपकी खुशी में खुश हो रहा है, आपके दुख में दुखी हो रहा है, आपकी मुस्कुराहट ही उसकी मुस्कान बन गई है या आपके आंसू उसके लिए गम के जैसा  हैं तो चाहत के लिए इतने संकेत काफी होते हैं।

Read More:- Stress Buster Foods: स्ट्रेस दूर करने के लिए इन चीजों को डाइट में करें शामिल, टेंशन से मिलेगी राहत

आपके बारे में जानने को इच्छा होना –

वह आपका सोशल मीडिया फ्रेंड हो सकता है या रियल टाइम दोस्त या अगर कोई आपके फ्रेंड का फ्रेंड, ऑफिस सर्कल या परिजनों, पड़ोसियों से आपकी हर  पसंद और नापसंद के बारे में पूछ रहा है तो यह नॉर्मल बात नहीं होता है। आज के व्यस्त लाइफ शेड्यूल में कोई किसी के लिए इतना समय नहीं होता है, लेकिन अगर कोई जानने के लिए एफर्ट डाल रहा है तो मतलब साफ है कि चाहत का फूल खिलने लगा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button