Online Dating scam: ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर मिला धोखा, ये दो किस्से सुन कर उड़ जाएंगे आपके होश!
Online Dating scam: ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर मिला धोखा, कैसे आप रह सकते है सर्तक?
Highlights :
- कई लोगों को उनका परफेक्ट जीवनसाथी ऑनलाइन ही मिला तो वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो डिजिटल माध्यम से डेटिंग के जरिए धोखाधड़ी का शिकार हो गए।
- डेटिंग ऐप्स पर करीब 3.1 करोड़ भारतीय यूजर्स हैं और इनमें 67 फीसदी सिर्फ पुरुष हैं।
Online Dating Side scam: आजकल डिजिटल प्यार का जमाना है। लोग तकनीकों के माध्यम से मिलते हैं और ऑनलाइन ही एक – दूसरे को समझते हैं और फिर रिश्ते की शुरुआत होती है। ऑनलाइन डेटिंग और पार्टनर की तलाश के लिए कई सारे ऑनलाइन डेटिंग एप भी हैं। आप कुछ ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे आप ऑनलाइन सामान पसंद करते हैं, ठीक उसी तरह इस दौर में ऑनलाइन जीवनसाथी की तलाश की जाती है। कोरोना काल में तकनीक की मांग बहुत हो गई और उसी तरह माँग बढ़ी ऑनलाइन डेटिंग एप्स की। स्टेटिसा डॉट कॉम के मुताबिक, डेटिंग ऐप्स पर करीब 3.1 करोड़ भारतीय यूजर्स हैं और इनमें 67 फीसदी सिर्फ पुरुष हैं। यह भारत को डेटिंग ऐप्स के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार बनाता है।
कई लोगों को उनका परफेक्ट जीवनसाथी ऑनलाइन ही मिला तो वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो डिजिटल माध्यम से डेटिंग के जरिए धोखाधड़ी का शिकार हो गए। आप ऐसी कितनी खबरें सुनते होंगे जहाँ ऑनलाइन डेटिंग एप , फेसबुक या अन्य कोई सोशल मीडिया के माध्यम से लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में यहां आपको ऑनलाइन डेटिंग के दौरान होने वाली धोखाधड़ी से बचने के आसान टिप्स बताए जा रहे।
साथ ही इस डिजिटल जमाने में अगर जरूरत है किसी चीज की तो वो है चौकन्ना रहने की। यहाँ हम आपके लिए दो कहानियाँ लेकर आये हैं जो आपको और चौकन्ना रहने में मदद करेगी।
द क्विंट की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में हैदराबाद के मंसूराबाद इलाके में एक 23 साल के इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने एक डेटिंग वेबसाइट से 14 लाख का धोखा खाया। आपको बता दें कि इन साइट्स के बारे में उसे एक ऐड के जरिए पता चला। साइट चलाने वाले लोगों ने पीड़ित से सर्विसेज देने की बात कही। इन साइट्स पर एस्कॉर्ट सर्विस और महिलाओं से दोस्ती कराने की बात की जाती थीं।
इसी तरह दिल्ली मेट्रो में काम करने वाले एक सर्विस इंजीनियर के साथ 92 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड हो गया। 28 साल के इंजीनियर ने प्यार के तलाश में एक डेटिंग साइट जॉइन की थी और इसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने उन्हें 92 हजार का चूना लगा दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया के खबर के मुताबिक, साइट पर आईडी बनाते ही दिल्ली मेट्रो के इंजीनियर को एक महिला का फोन आया जिसने खुद को कंपनी का एग्जीक्यूटिव बताया। पहले रजिस्ट्रेशन के तौर पर 45000 रूपये युवक से ऐंठे गए। फिर कभी मेंबरशिप तो कभी सिक्योरिटी फीस के तौर पर 50 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा गया और इस तरह वो 92 हजार की ऑनलाइन ठगी में आ गए।
ये दोनों कहानियाँ कहीं और की नहीं है बल्कि ये हमारे बीच से ही निकल कर आईं हैं।
ऐसे में यहां आपको ऑनलाइन डेटिंग के दौरान होने वाली धोखाधड़ी से बचने के आसान टिप्स बताए जा रहे हैं।
ऑनलाइन प्रोफाइल को रखें सुरक्षित: आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन डेटिंग करते हैं और इसके लिए के लिए किसी सोशल मीडिया अकाउंट या ऑनलाइन प्रोफाइल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जब भी आप अपनी प्रोफाइल बनाएं, ध्यान दें कि उसमें अपनी निजी जानकारियों को शेयर न करें। जितना कम से कम हो आप अपना पर्सनल चीजों को साझा करें। अपना फोन नंबर, ईमेल आईडी या अन्य जानकारी प्रोफाइल पर सभी के साथ न शेयर करें। आपके पास हमेशा ऑप्शन होते हैं कि आप किससे क्या शेयर करना टाहते हैं। जिसे डेट कर रहें हैं उसे भी सोच समझ ही अपनी पर्सनल बातें बताएं।
Read more: अगर चाहते है एक सफल रिलेशनशिप, तो टीवी के इस कपल से ले रिलेशनशिप टिप्स
न करना सीखें: जीवन के हर मोड़ पर यह जरूरी है कि हमें न बोलना आना चाहिए और जब बात ऑनलाइन डेटिंग की हो तब यह और भी अधिक जरूरी हो जाता है। जब लोग ऑनलाइन डेटिंग करना शुरू करते हैं या किसी से ऑनलाइन चैट करते हैं तो अक्सर सामने वाला शख्स आपसे कुछ ऐसा करने को कहता है या आपसे आपकी निजी जानकारी मांगता है, जो आप उससे शेयर करने में अच्छा महसूस नहीं करते लेकिन रिश्ते में बात न बिगड़े, इस कारण आप उनकी बात मान लेते हैं। ऐसा कतई न करें। अगर आप किसी बात को लेकर असहज हैं तो न बोलना सीखें।
सोच समझ कर फैसला लें: ऐसा देखा गया है कि लोग ऑनलाइन ऐप्स पर पार्टनर ढूँढने में जल्दबाजी कर देते हैं। शुरुआती कम्पैटिबिलिटी देखकर लोग हड़बड़ी में सामने वाले पर ट्रस्ट कर लेते हैं। ऐसा बिल्कुल न करें। कोई शख्स अगर आपको ऑनलाइन पसंद आया हो तो उसे समझने में वक्त लगाएं, समय दें और सोच – समझ कर कोई भी फैसला लें।
सतर्क रहें: जब आप किसी से मिलते हैं तो उसी वक्त भरोसा न कर लें। यह बात ऑनलाइन डेटिंग पर भी लागू होती है। डिजिटल प्लैटफॉर्म पर किसी शख्स से मिलने के बाद अगर पहली बार आमने – सामने की मुलाकात करनी हो तो हमेशा पब्लिक प्लेस मे मिलें ।
पैसों के मामले पर दें पूरा ध्यान: ऑनलाइन डेटिंग का सबसे बड़ी रिस्क पैसों से जुड़ा हो सकता है। कई ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं जहाँ सिर्फ पैसों की वजह से इस तरह के स्वांग रचे जाते हैं। अक्सर लोग ऑनलाइन रिश्तें बनाकर पैसों की चपत लगा जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि जो भी आपको ऑनलाइन पसंद हों उन्हें लेकर आप शुरू से ही सतर्कता बरतें। कुछ बातों का ध्यान दें कि कहीं वो आपसे आपकी पर्सनल डिटेल तो नहीं माँग रहे। कहीं उन्हें आपके नेट बैंकिंग, बैंक के पासवर्ड में इंटरेस्ट ते नहीं है। अगर ऐसा आप कुछ भी महसूस करती हैं तो उनसे जल्द- से – जल्द दूरी बना लें।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com