Beer Bottle: बियर खरीदते समय रखे कुछ बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है खतरा
बियर का अधिक सेवन सेहत के लिए वैसे ही ख़राब होता है लेकिन आज के युथ को बियर पीने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन बियर खरीदते और पीते समय हमेशा ये ध्यान रखे की बियर किस कंपनी की है और उसकी एक्सपायरी डेट क्या है। आजकल दुकान दार पुरानी बियर को नई बोतल के साथ मिक्स करके रख देते है और लोग जल्दी जल्दी में बिना डेट देखे ही खरीद लेते है। लेकिन ये सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।
Beer Bottle: कई लोग बियर खरीदते समय जल्दी जल्दी में उसकी एक्सपायरी डेट और उसका ब्रांड चेक करना भूल जाते है, ऐसा करना हो सकता है जानलेवा
बियर या शारब खरीदते समय हम कई बातों पर ध्यान देना भूल जाते है या यूं कहे की जल्दी जल्दी में उन बातों को नज़र अंदाज़ कर देते हैं। कई बार ऐसा होता है की पार्टी की जल्दबाज़ी में हम बिना देखे ही बियर की पेटी उठाकर ले आते है और उसे बिना देखे पी भी लेते है। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। बियर पीने और खरीदने से पहले हमे उसकी एक्सपाइरी डेट ज़रूर चेक करना चाहिए। एक्सपायर हो चुकी बियर शरीर के लिए जानलेवा है।
मार्केट में कई तरह की बियर उपलब्ध होती है कुछ बियर में एलकोहॉल की मात्रा अधिक होती है तो किसी में कम। ज्यादा एलकोहॉल वाली बियर जल्दी ख़राब हो जाती है। इस तरह की बियर 6 महीने में ही ख़राब होने लगती है इसलिए कोशिश करे की 6 महीने से पहले ही इसे ख़तम कर दे।
Read more: Foods to avoid before sex: आपके सेक्स जीवन को बिगाड़ सकते हैं ये 5 खराब फूड्स
क्यों खराब हो जाती है बीयर:
बीयर में अल्कोहल की मात्रा 4 से 8 प्रतिशत तक होती है। बाकी हिस्से में जौ और अन्य तरह का पानी होता है। इसलिए शराब के मुकाबले ये जल्दी एक्सपायर हो जाती है। आमतौर पर बीयर 6 महीने में एक्सपायर हो जाती है। इसीलिए इसे 6 महीने के भीतर ही पी लेना चाहिए। अगर आपने बीयर खोल दी है तो उसे तुरंत पी लें, क्योंकि कुछ ही घंटों के बाद इसका टेस्ट बिगड़ जाता है, साथ ही खुली बीयर में बैक्टीरिया आदि का खतरा भी समय के साथ बढ़ जाता है इसीलिए जब भी पार्टी करें या बियर खरीदें तो इन बातों का जरूर खयाल रखें नहीं तो खतरा हो सकता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com