Modi Government Schemes: मोदी सरकार की ये 10 योजनाएं ,गरीबों के लिए है बेमिसाल यहां जाने पूरी डिटेल
मोदी सरकार ने पिछले 10 साल के दौरान सरकार ने कमजोर लोगों की मदद के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। यह योजनाएं गरीबों के लिए काफी मददगार साबित हुई है।
Modi Government Schemes: यह योजनाएं मोदी सरकार की, बदल रही है लोगों की आम जिंदगी गरीबों के लिए है, वरदान
मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में कई जन कल्याणकारी योजनाएं गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शुरू की है। इन योजनाओं से आम लोगों की जिंदगी बदल गई है। जिसकी वजह से वह आत्मनिर्भर बन पाए हैं।
1) प्रधानमंत्री आवास योजना : देश के गरीब और बेघर लोगों का अपना आवाज बनाने के लिए इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार की ओर से सहायता राशि दी जाती है। इस राशि की मदद से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले नागरिक अपने खुद का घर बनाने में सक्षम हो पाते हैं। घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 1,30,000 और शहरी क्षेत्र के लोगों को 1,20,000 रूपये प्रदान करती है.
2) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना : पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश के छोटे लघु, और सीमांत किसानों को खेती करने में मदद करने के लिए केंद्र सरकार योजना चलाती है। सरकार इस योजना के तहत किसानों को साल भर में 6000 की आर्थिक सहायता देती है। यह पैसे 2-2 हजार के तीन किस्तों में सीधे किसान लाभार्थियों के बैंक ब खाते में ट्रांसफर होते हैं।
3) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: मार्च 2020 में मोदी सरकार ने योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम को कोरोना महामारी लॉकडाउन के दौरान शुरू करके 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया गया था। इस योजना को केंद्र सरकार कई बार बढ़ा चुकी है। दिसंबर 2023 तक इस योजना का लाभ लिया गया। देश के 80 करोड़ नागरिकों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से हर 5 महीने किलो गेहूं और चावल मुफ्त प्रदान किए गए।
4) आयुष्मान भारत योजना :केंद्र सरकार ने भारत के आम लोगों को महंगे इलाजों को बचाने के लिए 2018 में इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है इसके तहत 5 लाख रुपए का सरकार बीमा कवर देती है।
5) उज्ज्वला योजना: मई 2016 में मोदी सरकार ने देश के महिलाओं के जिंदगी के बदलाव के मकसद से उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। बीपीएल कार्ड धारकों को इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता था। और एक साल में सब्सिडी पर 12 गैस सिलेंडर मिलते थे। सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के खाते में जमा होती है।
6) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना: बीमा धारक की मृत्यु होने की स्थिति में यह स्कीम उसके परिवार को आर्थिक मदद 2 लाख रुपए तक मिलती है। इस स्कीम का लाभ मात्र 436 सालाना का प्रीमियम भर कर ले सकते हैं। आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष इस पॉलिसी को खरीदने के लिए, वहीं अधिकतम आयु 55 वर्ष तय की गई है। बीमा प्रीमियम खाता धारक के खाते से ऑटो डेबिट किया जाता है।
7) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को 2015 में भारत की बड़ी आबादी को सुरक्षित करने के लिए शुरू किया गया। इसका सालाना प्रीमियम पहले 12 रुपए था, जिसे 2022 ,1 जून को बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया गया। आपको 2 लाख रुपए का इस योजना में दुर्घटना बीमा कवर मिलता है। आपकी उम्र अगर 18 से 70 साल के बीच में है। तो साल में आप सिर्फ ₹20 देकर 2 लाख तक का कवरेज देने वाली इस सुरक्षा बीमा योजना को खरीद सकते हैं।
8) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसानों के लिए यह योजना जीवनदायी योजना है केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत देश की किसानों की फसलों को सूखा और बाढ़ आने पर नुकसान का बीमा दिया जाता है। देश के किसान को इस योजना के तहत 2 लाख रूपये का फसल बीमा प्रदान किया जाता है। किसानों को स्कीम कला पानी के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम का केवल 50 की फीसदी देना होता है। बाकी बचा 50 फ़ीसदी हिस्सा बा सब्सिडी के तौर पर केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा दिया जाता है।
9) फ्री सिलाई मशीन योजना:महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार बहुत काम कर रही है। देश के गरीब और श्रमिक महिलाओं को केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना में मुफ्त की मशीन दी जाती है। जिससे घर बैठकर देश की महिलाएं खुद का रोजगार शुरू कर सकती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है
10) सुकन्या समृद्धि योजना:जनवरी 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी- बचाओ बेटी -पढ़ाओ के अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। जो परिवार आर्थिक संपन्नता न होने के कारण अपने बच्चों को ना पढ़ सके हूं। खास तौर पर लड़कियों को, उनकी चिंता को दूर करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना लेकर आई। इस योजना के तहत बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी के खर्चे तक निवेश कर पैसे जोड़ सकते हैं।