भारत

एमसीडी कर्मचारियों की सैलरी नहीं दी जा रही तीन महीनों से..

तीन महीने से एमसीडी कर्मचारियों की सैलरी नहीं दी जा रही। जिस कारण कर्मचारियों ने हडताल कर दी है। कर्मचारियों ने विज्ञापन द्वारा दिल्ली सरकार से अपील की है, की जल्द से जल्द सैलरी उन्हें दी जाए। नोर्थ, साउथ और ईस्ट तीनों के कर्मचारियों ने मुख्यालय सिविल सेन्टर जा कर हड़ताल कर दी है। सफाई कर्मचारियों से लेकर टीचर, इंजीनियर या डॉक्टर कोई भी बिना सैलरी मिले काम करने को तेयार नहीं हो रहा।

एमसीडी टीचर विभा सिंह नाम की एक एसोसिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष का कहना है की, हम कई दिनों से एमसीडी दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के अधिकारियों और मंत्रियों तक से भी मिल चुके है लेकिन इस समस्या का हल, कोई भी निकालने के लिए तैयार नहीं है।

kejriwal

सफाई कर्मचारी एसोसिएशन के राजेन्द्र मेवाती और संजय गहलोत ने कहा है की, “एमसीडी हमें और परेशान न करें। ऐसा न हो की हमें फिर से सड़कों पर कूड़ा फैलाने के लिए मजबूर होना पड़े।”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button