भारत

Jewar International Airport : एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे हो गया तैयार

Jewar International Airport : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से साल 2024 की शुरुआत से पहली फ्लाइट शुरू करने की तैयारी जोरों शोरों पर है...

Jewar International Airport : जेवर एयरपोर्ट पर बस उतरने ही वाला है प्लेन, जानिए बड़ा अपडेट


Jewar International Airport : 1334 हेक्टेयर में यूपी के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। आपको बता दे की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से साल 2024 की शुरुआत से पहली फ्लाइट शुरू करने की तैयारी जोरों शोरों पर है।

Jewar International Airport : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे कुल 3900 मीटर लंबा है

जहां एक तरफ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने का इंतजार सभी को बेसब्री से है। वहीं एयरपोर्ट का रनवे अब लगभग तैयार हो चुका है। ख़बरों के मुताबिक रनवे की ऊपरी सतह पर अब आखरी काम ही बचा हुआ है। गौरतलब है की यह रनवे कुल 3900 मीटर लंबा बनाया गया है। जिसके नीचे विशेष प्रकार की कोटिंग भी की गई है। बता दे की इस रनवे में 6 से भी ज्यादा लेयर डाली गई है।

read more : Ticket Status: अगर करना हो ट्रेन की रोमांचक यात्रा तो पहले जानलें अपने वेटिंग टिकट की स्थिति के बारे में

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तेजी से निर्माण कार्य जारी

अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तेजी से निर्माण कार्य जारी है। और  इसके निर्धारित समय पर तैयार हो जाने और अगले साल से विमान संचालन शुरू हो जाने की उम्मीद भी है।ख़बरों की माने तो फरवरी-2024 से अभ्यास के स्तर पर उड़ानों का संचालन भी शुरू हो जाएगा।

मुख्य सचिव ने किया हवाई अड्डे पर निर्माण कार्य का निरीक्षण

शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य सचिव ने हवाई अड्डे पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद संयुक्त समन्वय समिति की पांचवीं बैठक में कहा गया है कि हवाई अड्डे पर निर्माण काम निर्धारित समय पर पूरा हो जाने की पूरी उम्मीद है। बता दे की इस महत्वपूर्ण परियोजना को समय पर पूरा करने को लेकर सरकार गंभीर नज़र आ रही है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

 एयरपोर्ट का ट्रायल जल्द होगा शुरू

फरवरी में किसी भी दिन ट्रायल शुरू होने के तारीख की घोषणा होने की उम्मीद है । बता दे की इसके लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर भी तैयार हो चूका है। इतना ही नहीं जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इसमें उपकरण लगाना भी शुरू कर देगी। इसके अलावा 3900 मीटर लम्बे रनवे की फिनिशिंग का काम भी अंतिम चरण में है। गौरतलब है की फरवरी से ट्रायल शुरू होने के बाद 6-7 महीने तक ट्रायल चलता रहेगा। लेकिन बता दे की टर्मिनल बिल्डिंग से लेकर अन्य तमाम बिल्डिंगों के निर्माण कार्य यहां पर चल रहे हैं, जिन्हे एयरपोर्ट का संचालन शुरु होने तक पूरा किया जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button