भारत

Haridwar News : तीन दिन तक किशोरी को बंधक बनाकर करते रहे सामूहिक दुष्कर्म,हैवानियत की सारी हदें पार

रुड़की में तीन दिन तक बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किशोरी को उसकी ही परिचित युवती ने तीन दरिंदों के हवाले कर दिया था। पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश कर रही है।

Haridwar News :  किशोरी को उसकी ही परिचित युवती ने तीन दरिंदों के हवाले किया,पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश


रुड़की से बरामद किशोरी 

श्यामपुर थाना क्षेत्र की निवासी एक किशोरी को रुड़की में तीन दिन तक बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद किशोरी को रुड़की से बरामद कर लिया गया है। दिहाड़ी मजदूरी करने वाली किशोरी को उसकी परिचित युवती ने तीन युवकों के हवाले कर दिया था।

हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी पिछले दो माह से बहादराबाद क्षेत्र में एक ठेकेदार के पास दिहाड़ी मजदूरी कर रही थी। चार दिन पहले  किशोरी का मोबाइल फोन बंद हो गया था।फोन बंद हो जाने के बाद परिजन उससे मिलने बहादराबाद पहुंच गए। लेकिन अपनी बेटी नहीं मिली। परिवार वाले परेशान हो कर बहादराबाद पुलिस के पास  पहुंचे गये। जहां से पुलिस ने मामला श्यामपुर का बताकर उन्हें वापस भेज दिया।फिर परिजन श्यामपुर पुलिस पहुंचे। यहां उन्होंने बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके कुछ देर बाद ही चंडीघाट चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने किशोरी को रुड़की क्षेत्र से बरामद कर परिजन को सौंप दिया। किशोरी ने बताया की उसकी एक परिचित युवती उसे रुड़की ले गई थी। वहां उसने उसे तीन युवकों के सुपुर्द कर दिया था।

किशोरी के साथ दुष्कर्म

युवकों ने कई दिन तक किशोरी के साथ दुष्कर्म करते रहें। यह बात सामने आने पर अवाक रह गए परिजन बेटी को लेकर देवभूमि भैरव सेना संगठन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह पाहवा के पास पहुंच गए। जिलाध्यक्ष चरणजीत सिंह ने पूरे परिवार को चंडीघाट चौकी ले जाकर पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मामले में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने, पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी युवती एवं युवकों को पुलिस ने पहचान कर ली है। जिनकी तलाश जारी है। एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button