सेहत

खाद्य पदार्थ जो बढा देते हैं दिमाग की क्षमता काम के दौरान

बढ़ानी है दिमाग की क्षमता तो ज़रूर सेवन कीजिए इन चीज़ों का

जिन लोगों की नौकरी पूरे दिन की होती है, वे सुबह घर से निकल कर शाम को या फिर रात को ही घर आते हैं उन लोगों को काफी ऊर्जा की ज़रूरत होती है ताकी वे पूरे दिन अपने दिमाग से बराबर काम ले सकें। अधिकतर ऐसे लोग उन खाद्य पदार्थों को चुनते हैं जो या तो बने बनाये उन्हें मिल जाएं या फिर जल्दी से बन जाये और ऐसे केवल फ़ास्ट फूड्स होते हैं। इस कारण उनकी ईटिंग हैबिट्स अनहेल्थी हो जाति हैं। आपको यह सोचना बन्द कर देना चाहिए की यदि आपका पेट भर गया है तो आपके दिमाग को भी सही ऊर्जा मिलेगी और दिमाग की क्षमता बढ़ जायेगी। असल में बात यह है की जो भी खाना हम खाते हैं उसका एक अच्छा खासा प्रभाव हमारे दिमाग पर पड़ता है। कुछ खाद्य पदार्थ अच्छे होते हैं और कुछ अच्छे नही होते हैं और कुछ सुपरफूड्स होते हैं जो उत्पादकता और दिमागी क्षमता को बढ़ाते हैं।

क्या आपको नही लगता कि आपकी उत्पादकता बढ़ने और दिमागी क्षमता बढ़ने से आपका ही फायदा होगा। हम जानते हैं कि इसका जवाब हाँ ही है इसीलिए हमने सुपरफूड्स की एक सूची बनाई है ताकि आप उसे अपने दैनिक जीवन में शामिल कर सकें ।

  • साल्मन (salmon fish) : US National Library of Medicine National institute of Health के मुताबिक मनुष्य के दिमाग में 60% फैट होता है और यह तो सभी जानते है कि साल्मन में प्रचूर मात्रा में फैट होता है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड्स होते हैं जो याद रखने की क्षमता को बढ़ाते हैं इसलिए साल्मन को ब्रेन फ़ूड कहना अनुचित नही होगा।
  • बेरी (berries) : दिमाग की क्षमता बढ़ाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट्स की काफी ज़रूरत होती है। औऱ बेरी जैसे फल में वे काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। यह साफ़ है की अगर आप बेरीज खाएंगे तो आपकी याद करने की क्षमता बढ़ेगी और आप बेहतर तरीके से अपना काम भी कर पाएँगे। तो आप इन्हें ज़रूर अपने खाने में शामिल करें।

खाद्य पदार्थ जो बढा देते हैं दिमाग की क्षमता काम के दौरान

  • ऐवकाडो (avocados) : हालाँकि यह भारत का फल नही है मुख्य रूप से इनकी पैदावार कनाडा में होती है परंतु ये भारत में भी उपलब्ध होते हैं। ये स्वादिष्ट तो होते ही हैं और साथ ही साथ पोष्टिक भी हते है। इनमे हेल्थी फैट्स होते हैं जो रक्त संचार को बढ़ाते हैं और ब्रेन सेल्स को स्टिमुलेट कर  फोकस करने की क्षमता को बेहतर बनाता है इसलिए अवोकेडो ब्रेन के लिए काफी अच्छे होते हैं।
  • पानी (water) : हम सभी यह तो जानते ही हैं की पानी कितना महत्वपूर्ण है और दिन में 8 गिलास पानी पीने के बारे में भी सभी जानते हैं। पानी एक मशीन के लिए तेल की तरह है। शरीर के सभी कार्य ठीक तरह से हों उसके लिए पानी पीते रहना चाहिए। पानी के कमी से सिर दर्द होता है जिसके कारण मनुष्य ठीक से काम नही कर पाता इसलिए काम करते करते सही मात्रा में पानी पीते रहें।
  • केले (bananas) : केले में ग्लूकोस की भरपूर मात्रा होती है। एक केले में इतना ग्लूकोस होता है जितना पूरे एक दिन में हमारे शरीर के लिए ज़रूरी होता है। ये फ़ास्ट फूड्स से ज़्यादा बेहतर होते हैं। और यह तो सभी जानते हैं कि केले को nature’s energy bar कहा जाता है। ये सही मात्रा में ऊर्जा प्रदान कर आपको औऱ अधिक उत्पादक बनाता है।
  • डार्क चॉकलेट (dark chocolate) : डार्क चॉकलेट खाना सभी लोगों को पसंद होता है। ये स्वादिष्ट होती हैं और चॉकलेट लवर्स को यह जानकर ख़ुशी होगी की चॉक्लेट सेहत के लिए भी अच्छी होती है। ईसमे कैफीन होता है जो शरीर को ऊर्जा  देते हैं और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को बढ़ाते हैं। इसलिए डार्क चॉकलेट यदि आप काम करते वक़्त खाएं तो आपके लिए बेहतर होगा।

Back to top button