मनोरंजनभारत

Shaheer Sheikh: शहीर शेख ने खुद को बताया भारतीय सेना का कर्जदार, भारतीय सेना पर जताया भरोसा

टीवी के जाने माने एक्टर शहीर शेख अपनी माँ और बहन की चिंता में रात भर सो नहीं पाए, दरअसल पहलगाम अटैक के दौरान एक्टर की माँ और बहन जम्मू में थे और लगातार हुए हमलों से वे बहुत परेशान हो चुके थे उन्हें हर पल डर रहता हैं हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर भारतीय सेना का आभार जताया

Shaheer Sheikh: हाल ही में शहीर शेख ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर भारतीय सेना का आभार जताया

Shaheer Sheikh: टीवी के मशहूर एक्टर शहीर शेख ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता हैं और टीवी सीरियल्स के साथ बॉलीवुड में भी अपनी अच्छी छाप छोड़ी हैं। लेकिन हाल ही में शहीर शेख अपनी एक पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर खुद को भारतीय सेना का कर्जदार बताया है। शहीर शेख ने लंबी-चौड़ी पोस्ट में ये भी बयां किया कि हमले के दौरान उनकी मम्मी और बहन जम्मू में ही थीं और उन्हें वहां फंसा देख एक्टर की नींदें उड़ गई थीं।

shaheer sheikh post

 Read More- Nyra banerjee birthday: ग्लैमर और टैलेंट का संगम, जन्मदिन मुबारक हो नायरा बनर्जी

शहीर शेख ने की पोस्ट

शहीर शेख ने अपनी पोस्ट के जरिए भारतीय सेना का आभार जताया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “अपने सेनाबलों का कर्जदार हूं। मेरी मां और मेरी बहन जम्मू में हैं और उन हमलों ने हमारी रात की नीदें उड़ा दी थीं। लेकिन जिस बहादुरी और स्पष्टता के साथ हमारे सेनाबलों ने जवाबी कार्रवाई दी है, वो तारीफ के लायक है। मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि हमारे जवानों के परिवार किस चीज से गुजरे होंगे, जब उनके खुद के लोग इस मौके पर आगे थे। सैनिकों और उनके परिवार के लिए हैट्स ऑफ।”आगे कहा, “ये बहादूरी ही है जो हमारे देश और हमारे देश के लोगों को सुरक्षित रखती है। इस मुश्किल घड़ी में जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी सांत्वना है। जय हिंद।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button