मनोरंजन

फिल्म ‘आखिर पलायन कब तक’ आज हुई रिलीज, राजेश शर्मा का दिखा कमाल का अभिनय: Film Aakhir Palayan kab tak

'आखिर पलायन कब तक' सिनेमाघरों में 16 फरवरी यानी आज रिलीज हो गई। ये फिल्म उन लोगों को खूब पसंद आएगी जो वास्तविक घटनाओं से प्रेरित सिनेमा देखना पसंद करते हैं। निर्देशक मुकुल विक्रम की फिल्म आखिर पलायन कब तक को इन्होंने ही लिखा है। वहीं इस फिल्म को सोहानी कुमारी और अलका चौधरी ने प्रोड्यूस किया है।

Film Aakhir Palayan kab tak:जानिए हिंदुओं के पलायन पर बनी फिल्म पर भाजपा नेता हरनाथ सिंह यादव ने क्या कहा


Film Aakhir Palayan kab tak:फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित थी। उस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी एक आंधी लेकर आई थी। इसके बाद पलायन पर कई सारी फिल्में बनने लगीं। एक ऐसी ही फिल्म आखिर पलायन कब तक है जिसमें पलायन की एक ऐसी कहानी दिखाई गई जो आपको कहीं ना कहीं सोचने पर मजबूर कर देगी। फिल्म का टीजर 25 जनवरी को रिलीज किया गया था। ये एक हिंदी मर्डर मिस्ट्री फिल्म है जिसमें धर्म को लेकर राजनीति की कहानी को दिखाया गया है। खबर है कि ये फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है।

जानिए इस फिल्म पर भाजपा नेता हरनाथ सिंह यादव ने क्या कहा

‘आखिर पलायन कब तक’ का स्पेशल स्क्रीनिंग पिछले दिनों दिल्ली के पीवीआर सिनेमा हॉल में संपन्न हुआ। इसमें भाजपा नेता हरनाथ सिंह यादव , सोहनी कुमारी, निर्देशक मुकुल विक्रम,भूषण पटियाल एवं चितरंजन गिरी शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा नेता हरनाथ सिंह यादव ने बताया कि यह एक सही घटना पर आधारित फिल्म है मैंने पार्लियामेंट में भी इस मुद्दे को उठाया था किस तरह से वफ बोर्ड द्वारा जमीनों का कब्जा किया जा रहा है।उन्होंने तमिलनाडु के गांव का उदाहरण देते हुए बताया कि पूरे गांव पर एक समुदाय द्वारा कब्जा कर उन्हें वहां से निकलने का प्रयास किया गया इसी तरह से सैकड़ो घटनाएं हैं निर्माता एवं एक्टर सोहनी कुमारी ने बताया कि मैं राजस्थान से हूं और मैं ऐसी बहुत सारी घटनाएं देखी है जिसमें एक समुदाय द्वारा जमीन कब्जा करने के वजह से लोगों को पलायन करना पड़ा उसी को ध्यान में रखकर एक सच्ची घटना को आधार बनाकर मैंने यह फिल्म बनाई है।

फिल्म की कहानी

सोहनी कुमारी और अलका चौधरी द्वारा निर्मित इस फिल्म के लेखक व निर्देशक मुकुल विक्रम हैं। एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म ‘आखिर पलायन कब तक’ की कहानी दो समुदाय के बीच धार्मिक उन्माद की वजह से हो रही हत्याओं, थाने में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर, एक लापता परिवार और उसके चार सदस्यों और कई अन्य रोमांचक स्थितियों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म असल में कश्मीरी पंडितों के मुस्लिम ‘मोहल्ले’ में रहने के घातक और भयानक अनुभवों को उजागर करती है। किस तरह से अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक समुदाय एक दूसरे के प्रति नफरत और द्वेष रखते हैं। किस तरह से एक दूसरे को दबाने, डर का माहौल पैदा कर एक दूसरे को बेइज्जत करने के लिए अलग-अलग हथकंडे इस्तेमाल करते हैं। यही इस फिल्म में बताने का प्रयास किया गया है। इस फिल्म में राजेश शर्मा, भूषण पटियाल, गौरव शर्मा, चितरंजन गिरी, धीरेंद्र द्विवेदी और सोहनी कुमारी की मुख्य भूमिका है। ‘आखिर पलायन कब तक’ उन सभी सिनेमा प्रेमियों के लिए ट्रीट होगी, जो यथार्थवादी सिनेमा देखना पसंद करते हैं। यह फिल्म जीवन और समाज की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है।

फिल्म आज हो गई रिलीज

‘आखिर पलायन कब तक’ सिनेमाघरों में 16 फरवरी यानी आज रिलीज हो गई। ये फिल्म उन लोगों को खूब पसंद आएगी जो वास्तविक घटनाओं से प्रेरित सिनेमा देखना पसंद करते हैं। यह सिनेमा जीवन और समाजों में वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। अगर आपने ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरला स्टोरी’ जैसी फिल्मों को पसंद किया था तो आपको फिल्म आखिर पलायन कब तक भी पसंद आएगी। कुछ सेकेंड के इसके टीजर ने लोगों को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के रिलीज के इंतजार की बात कर रहे हैं।

फिल्म के कास्ट

निर्देशक मुकुल विक्रम की फिल्म आखिर पलायन कब तक को इन्होंने ही लिखा है। वहीं इस फिल्म को सोहानी कुमारी और अलका चौधरी ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में राजेश शर्मा, भूषण पट्टियाल, गौरव शर्मा, चित्तरंजन गिरि, धीरेंद्र द्विवेदी, और सोहानी कुमारी अहम किरदारों में नजर आई।

Read More: कॉमेडी और रोमांस से भरपुर है शाहिद- कृति की नई फिल्म, सिनेमाघरों में आज दें रही है दस्तक:Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review

राजेश शर्मा के अभिनय का अलग ही लेवल

अगर बात राजेश शर्मा की करें तो वे बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। इन्होंने ड्रीम गर्ल, एम एस धोनी, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, लक्ष्मी और इश्किया जैसी सुपरहिट फिल्मों में अहम रोल निभाया है। राजेश शर्मा अक्सर कॉमेडी फिल्में करते हैं लेकिन फिल्मों में इनके अभिनय की हमेशा तारीफ होती है। फिल्म आखिर पलायन कब तक में आपको राजेश शर्मा के अभिनय का अलग ही लेवल देखने को मिलेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button