मनोरंजन

…तो इसलिए खुश है अमृता राव!

सीरियल ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ से छोटे परदे पर कदम रखने जा रही बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव का कहना है कि उन्हें ख़ुशी है कि छोटा पर्दा संस्कृति से जुड़े परिधान के उपयोग को बढावा देता है।

छोटे पर्दे पर आने वाले अपने इस धरावाहिक में अमृता राव पारम्परिक भारतीय लुक में नज़र आएंगी उनके कपड़ो से लेकर जेवर और बाकि सब बिल्कुल देसी होगा।

Meri-Awaaz-Hi-Pehchaan-Hai

मीडिया से बातचीत के दौरान अमृता ने कहा कि “हम इस धारावाहिक में भारतीय पोशाकों को दिखाने जा रहे हैं और मुझे बहुत खुशी है कि भारतीय छोटा पर्दा (टेलीविजन) अब भी साड़ियां पहनने के चलन को बढ़ावा दे रहा है और पारंपरिक भारत का प्रचार-प्रसार कर रहा है।” आगे  उन्होंने कहा कि किरदारों को ज्‍यादा फैशनेबल नहीं दिखाया जाएगा।

बॉलीवुड में अमृता राव को ‘इश्क विश्क’, ‘विवाह’,  ‘मैं हूं ना’ और ‘जॉली एलएलबी’ फिल्मों से उनकी भूमिकाओं के लिए याद किया जाता है। उनका कहना है कि पहले भी कई बार उनके पास धारावाहिक निर्माताओं से कुछ शो करने के लिए ऑफर आए थे,  लेकिन वह छोटे पर्दे पर एक ‘धमाकेदार धारावाहिक’ से कदम रखना चाहती थीं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button