अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर जाने उनके सक्सेस्फुल बॉलीवुड करियर से ले कर पॉलिटिक्स तक का सफर
Amitabh Bachchan Birthday : एंग्री यंग मैन के किरदार से दिलों पर राज करने वाले अमिताभ आज भी हैं दिलों की धड़कन
Highlights –
. 11 अक्टूबर को है बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का 80 वां जन्मदिन।
. अमिताभ बच्चन के लिए यह जन्मदिन बेहद ही ख़ास है क्योंकि इस साल वह 80 वर्ष के हो रहे हैं।
. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेता है जो सिर्फ 80 दशक के ही नहीं बल्कि आज के स्टार्स के साथ भी अपने किरदार बखूबी निभा लेते है।
Amitabh Bachchan Birthday : 11 अक्टूबर को है बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का 80 वां जन्मदिन। अमिताभ बच्चन के लिए यह जन्मदिन बेहद ही ख़ास है क्योंकि इस साल वह 80 वर्ष के हो रहे हैं। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेता है जो सिर्फ 80 दशक के ही नहीं बल्कि आज के स्टार्स के साथ भी अपने किरदार बाखूभी निभा लेते है।
सब जानते है की 70 -80 दशक के अभिनेता अमिताभ बच्चन आज जिस मुकाम पर है वहां तक पहुंचने के लिए लोगो को सालों लग जाते है। लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब अमिताभ एक्टिंग को लेकर फैन्स के नज़र में जीरो थे लेकिन कहते है न जब किस्मत चमकती है तो आपको सफलता की ओर बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। जी हाँ, एक समय ऐसा था जब फैन्स विनोद खन्ना और राजेश खन्ना जैसे एक्टर्स को देखना पसंद करते थे लेकिन विनोद खन्ना के सन्यास लेने से अमिताभ को वो मौका मिला और उनकी किस्मत चमकी।विनोद खन्ना के संन्यास लेने के बाद अमिताभ ने परदे पर कई सारी हिट फिल्मे देनी शुरू कर दी थी ।
अमिताभ बच्चन के करियर की शुरुआत
अमिताभ बच्चन का करियर सफर काफी संघर्ष भरा रहा है। एक सफल अभिनेता बनने से पहले अमिताभ ने कई छोटे विज्ञापन में भी काम किये। अपने संघर्ष के दिनों में अमिताभ को मॉडलिंग के लिए ऑफर मिल रहे थे, लेकिन इस काम में उनकी कोई रुचि नहीं थी। जलाल आगा ने एक विज्ञापन कंपनी खोल रखी थी जो भारती के लिए विज्ञापन बनाती थी।
जलाल, अमिताभ को वर्ली के एक छोटे से रेकॉर्डिंग सेंटर में ले जाते थे और एक-दो मिनट के विज्ञापनों में वे अमिताभ की आवाज का उपयोग किया करते थे। प्रति प्रोग्राम पचास रुपए मिल जाते थे। अमिताभ ने इस तरह कई बार रातभर खुले रहने वाले कैम्पस कॉर्नर के रेस्टोरेंट में टोस्ट खाकर दिन गुजारे और सुबह फिर काम की खोज शुरू।
1973 में आयी फिल्म ‘जंजीर’ के सुपरहिट होने के पहले तक अमिताभ ने कई फिल्मों में काम किया उनमें ‘बॉम्बे टू गोवा’, परवाना, आनंद, रेशमा और शेरा तथा ‘सात हिंदुस्तानी’ के अलावा प्यार की कहानी, बंसी-बिरजू, एक नजर, संजोग, रास्ते का पत्थर, गहरी चाल और बँधे हाथ नामक फिल्में भी थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ को ‘अपशकुनी’ हीरो माना जाने लगा।
लेकिन वही प्रकाश मेहरा और सलीम जावेद ने उन्हें फिल्म ‘जंजीर’ में रोल दिया जिसमें उन्होंने एक इंस्पेक्टर का किरदार निभाया और इस किरदार को फैन्स द्वारा इतना पसंद किया गया की अमिताभ का जादू सभी के दिलो पर चल गया और उनकी सारी फिल्मे परदे पर हिट होने लगी। इसी तरह बिग बी का बॉलीवुड में नाम हो गया।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह दिन भी देखे जब लोगों ने उनको उनकी आवाज के लिए नकार दिया था। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ‘आकाशवाणी’ में भी अनाउंसर पद के लिए ट्राई किया लेकिन वहां भी उनको काम करने का अवसर नहीं मिला। अमिताभ बच्चन को 1969 में पहली बार ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ में काम करने का मौका मिला। लेकिन फिल्म के असफल होने के कारण वो लोगों के दिलों में अपनी कोई खास जगह नहीं बना सके। यह फिल्म जरूर असफल रही, पर अमिताभ ने हिम्मत नहीं हारी और एक के बाद एक फिल्में की, जिसका नतीजा आज हम सबके सामने है।
अमिताभ बच्चन ने साल 1984 में राजनीति में प्रवेश किया। अमिताभ ने सबसे पहले इलाहाबाद से सांसद का चुनाव लड़े और चुनाव जीत भी गए। लेकिन अमिताभ बच्चन को अधिक समय तक राजनीति रास नहीं आई और उन्होंने तीन वर्ष तक काम करने के बाद सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया। अमिताभ बच्चन की राजनीति छोड़ने की मुख्य वजह यह थी कि उस समय अमिताभ का नाम बोफोर्स घोटाले में खींचा जा रहा था. और वापस बॉलीवुड में ही आ गये।