मनोरंजन

7th जागरण फिल्म फेस्टिवल का दूसरा दिन इसलिए है खास…

7th जागरण फिल्म फेस्टिवल का कल शाम भव्य उद्धाटन से शुभारंभ किया गया। दक्षिण दिल्ली स्थित सिरीफोर्ट ऑडीटोरियम में पांच दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्धाटन बॉलीवुड अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने किया।

पहले दिन केतन मेहता की फिल्म ‘टोबा टेक सिंह’ और और पाकिस्तानी फिल्म सबीहा समर की फिल्म छोटे शाह के प्रीमियर से हुई।

A Coffee Table session on Is Cinema Over Regulated between Mayan Shekhar, Vani Tripathi, Sudhir Mishra, Sudhanshu Trivedi and Kaveri Bamzai (1)

मयान शेखर, वाणी त्रिपाठी, सुधीर मिश्रा, सुधांशु त्रिवेदी और कावेरी बामजई

दूसरे दिन कॉफी टेबल सेशन में वाणी त्रिपाठी, सुधांशु त्रिवेदी, सुधीर मिश्रा और कावेरी बामजई सिनेमा जगत के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। जिसमें सबसे अहम वाणी त्रिपाठी ने सेंसरशिप और सर्टीफिकेट प्रकिया के बीच अंतर को स्पष्ट किया।

A Coffee Table session on Is Cinema Over Regulated between Mayan Shekhar, Vani Tripathi, Sudhir Mishra, Sudhanshu Trivedi and Kaveri Bamzai (3)

मयान शेखर, वाणी त्रिपाठी, सुधीर मिश्रा, सुधांशु त्रिवेदी और कावेरी बामजई

आपको बता दें, पहले दिन अभिनेता नसीरूद्दीन शाह से जब सेंसर बोर्ड की जरूरत के बारे में सवाल किया गया। तो उन्होंने दो टुक जवाब में कहा कि सेंसर बोर्ड को सख्त पापा की तरह नही होना चाहिए।

7th जागरण फिल्म फेस्टिवल के दूसरे फिल्म स्क्रीनिंग

दिन वी शांताराम की ‘गीत गाया पत्थरों ने’, केडी सत्यम की ‘बॉलीवुड डायर’, रजत कपूर की ‘प्राइवेट डिटेक्टिव’, अपर्णा सेन की ‘अर्शीनगर और सारी रात’  ‘जीवन हाथी’ और इन्ही के साथ नसीरुद्दीन शाह अभिनीत फिल्म वेटिंग भी दिखाई जाएगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button