मनोरंजन

Laughter Chef 2: भारती सिंह के शो से बाहर हुआ ये बड़ा नाम, फैंस को नहीं हो रहा यकीन!

Laughter Chef 2: 'लाफ्टर शेफ्स 2' में इस बार कई नए चेहरे शामिल हुए हैं, जिनमें मल्लिका शेरावत, मुनव्वर फारूकी, रुबीना दिलैक और एल्विश यादव जैसे सितारे शामिल हैं।

Laughter Chef 2 : भारती सिंह के शो को बीच में ही छोड़कर चला गया ये मशहूर चेहरा, जानें वजह!

Laughter Chef 2, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में इस बार कई नए चेहरे शामिल हुए हैं, जिनमें मल्लिका शेरावत, मुनव्वर फारूकी, रुबीना दिलैक और एल्विश यादव जैसे सितारे शामिल हैं। शो का फॉर्मेट पिछले सीजन जैसा ही है, जहां सेलिब्रिटी प्रतिभागी खाना बनाते हुए दर्शकों का मनोरंजन करते हैं।

Laughter Chef 2
Laughter Chef 2

बीच शो में ही छोड़कर चला गया ये कंटेस्टेंट

एक रिपोर्ट के अनुसार, एल्विश यादव के जोड़ीदार अब्दु रोजिक ने ‘लाफ्टर शेफ’ सीजन 2 को बीच में ही छोड़ दिया है। माना जा रहा है कि उनके शो छोड़ने की वजह रमजान है, जिसके चलते उन्हें दुबई लौटना पड़ रहा है। हालांकि, अब्दु रोजिक की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Read More : Oscar 2025: अनुजा’ का ऑस्कर तक का सफर, दो बहनों की जद्दोजहद और हौसले की दास्तान

भारती सिंह का टूट गया दांत

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के सेट पर हाल ही में एक मजेदार घटना घटी, जब एल्विश यादव और अब्दु रोजिक द्वारा बनाए गए लड्डू को खाते समय होस्ट भारती सिंह का दांत टूट गया। यह घटना शो के आगामी एपिसोड के प्रोमो में दिखाई गई है, जिसमें भारती सिंह ने लड्डू को चबाने की कोशिश की, लेकिन उसकी कठोरता के कारण उनका दांत टूट गया।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button