काम की बात

Fake News November 2022: ट्विटर से लेकर एटीएम तक कौन – कौन हुए इस महीने फेक न्यूज के शिकार

Fake News November 2022: क्या इन्सुलिन मिलने जा रही है मुफ्त में जानें इस फेक खबर की सच्चाई

Highlights

  • ब्लू टिक का किया जा रहा है गलत तरीके से इस्तेमाल
  • एटीएम में झूठे नोट की हो रही है पड़ताल
  • फर्जी सर्टिफिकेट से बना सरकारी कर्मचारी

Fake News November 2022 : जब से एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा है तब से ट्विटर और एलन मस्क का ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। अभी हाल ही में एलन की कंपनी ट्विटर ने 800 रूपए डॉलर पर ट्विटर अकाउंट होल्डर को ब्लू टिक देने का ऐलान किया था। लेकिन लगता है एलन मस्क का ये ऐलान कुछ अलग ही मोड़ ले रहा है । हमारी फेक खबर इसी से जुड़ी हुई है।

इस बार एलन मस्क के इस फैसले का शिकार एक इंसुलिन कंपनी हुई है। दरअसलएलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद इस बात की घोषणा की कि लोगों को ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए डॉलर प्रति माह भुगतान करना होगा। इसके बाद कई फेक अकाउंट को ब्लू टिक मिलते देखा गया। इसमें जीसस क्राइस्ट नाम के एक फेक अकाउंट को भी ब्लू टिक पाया गया।

इस बात को आप इस तरह समझें कि कोई भी व्यक्ति 8 डॉलर देकर अपना फेक अकाउंट वेरीफाई करा सकता है। Eli Lilly  एक इंसुलिन बनाने वाली कंपनी है और उसके नाम पर भी किसी ने फेक अकाउंट बना दिया और 8 डॉलर देकर ब्लू टिक खरीद लिया। इसके बाद इस अकाउंट पर गुरुवार को ये ट्वीट किया गया कि इंसुलिन अब फ्री है।

इस ट्वीट के बाद कंपनी के स्टॉक धड़ाम हो गए। स्टॉक में आई भारी गिरावट के कारण मार्केट कैप में करीब 15 अरब डॉलर यानी 1223 अरब रुपये की कमी आ गई।

कंपनी को जैसे ही इस बात की भनक लगीउसने अपने ओरिजनल एकाउंट से आधिकारिक रूप से इसका खंडन किया और कहा कि कंपनी की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले किसी ने डोनाल्ड ट्रंप और सुपर मारियो के नाम से भी फेक अकाउंट बनाकर ब्लू टिक वेरिफिकेशन खरीदा था

ATM से निकले चूरन वाले नोट

उत्तर प्रदेश के अमेठी के एक ATM से चूरन वाला नोट निकलने का मामले सामने आया है। जिसको लेकर ग्राहक परेशान है और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। पूरा मामला अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड सब्जी मंडी के पास इंडिया वन एटीएम का हैजहां दिवाली की शाम एक युवक 5000 रुपए निकालने गया था।

Read more: Hair care in Winter: संडे हो या मंडे रोज़ खाओ अंडे क्यूंकि ये बना देंगे आपके बालों को खूबसूरत!

 इस दौरान 200-200 के नकली नोट बाहर आने लगे। इस नकली नोट पर Full Of Fun लिखा था। इस घटना के समय एटीएम में गार्ड मौजूद नहीं था।  एटीएम मशीन से नकली नोट निकलने के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल कर बैंक के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की । मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि नकली नोट निकलने की जानकारी उनके संज्ञान में आई है। लेकिन यह मामला बैंक से जुड़ा हैइसलिए बैंक ही एक्शन लेगा।

बनाया फर्जी आइडी

बेंगलुरू महानगर पालिका ने निजी सर्वेयर्स को सरकारी अधिकारी का फर्जी ID कार्ड जारी करने का आरोप में तीन रेवेन्यू अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। कांग्रेस ने गुरुवार को पिछले हफ्ते आरोप लगाए थे कि बेंगलुरू में बीजेपी सरकार ने बड़े पैमाने पर वोटर्स लिस्ट में फर्जीवाड़ा कर षड्यंत्र किया है। कांग्रेस का आरोप है कि अल्पसंख्यकोंअनुसूचित जाति और इसी तरह उन वोटर्स का नाम इस साजिश के तहत हटाना था जो बीजेपी को वोट नहीं देते थे।

इसके लिए बीजेपी ने सर्वे करवाया था। बाद में सरकारी अधिकारियों के फर्जी पहचान पत्र बनवाए गए और जीवित लोगों को मृत घोषित कर उनका नाम सूची से हटा दिया गया।

इस साजिश में महानगर पालिका बराबर की षड्यंत्रकारी है।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपनी सरकार पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि मामला एक एनजीओ का है जिसने सर्वे किया उसके और नगरपालिका के बीच है। ऐसे में सरकार को बेवजह बदनाम किया जा रहा है। पुलिस ने मामला सामने आने के बाद एनजीओ के संस्थापक और एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button