सरकार जल्द ही खरीदेगी किसानों से 15,000 टन प्याज!
इस समय प्याज का सीजन न होने के कारण आने वाले दिनों में प्याज के मूल्य में होने वाली वृद्धि की स्थिति में बाजार हस्तक्षेप की तैयारी में हैं। सरकार प्याज के बफर स्टॉक के लिए सीधा किसानों से 15,000 टन प्याज खरीदनें वाली हैं।
आपको बता दें कि साल 2015 में प्याज की फुटकर बिक्री की कीमतें लगभग 80-90 रुपए किलो ग्राम की उंचाई पर पहुंच गई थी। प्याज की कीमतों में इतनी भारी वृद्धि की स्थिति ने सरकार को इसकी सप्लाई बढ़ाने के लिए घरेलू तथा विदेशी दोनों बाजारों से प्याज खरीदने को मजबूर कर दिया।
उपभोक्ता मामलों के सेकेटरी सी. विश्वनाथ का कहना हैं कि उन्होंने महाराष्ट्र के लासालगांव से अगले महीने 15,000 टन प्याज खरीदने का निर्णय लिया है। विश्वनाथ ने कहा कि प्याज की खरीदारी एसएफएसी तथा नाफेड जैसी नोडल एजेंसियां ही करेंगी, और फिर इस प्याज के स्टॉक को लासालगांव में रखा जाएगा।
इससे यह होगा कि अगर देश के किसी भी हिस्से में प्याज की कीमतों में वृद्धि होती है, तो सरकार बाजार में बीच बचाव करेगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ट अधिकारी ने यह कहा हैं कि प्याज की खरीद अगले महीने से शुरू होगी।