खुशखबरी.. मार्च से टविट् कर सकते हैं 10,000 शब्दों में…
ट्विटर यूजर्स के लिए खुशखबरी की बात है, कि मार्च महीने से वह टविट् करते समय 10,000 शब्दों का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे पहले इसकी शब्दों की सीमा 140 शब्द थीं।
एक वेबसाइट के मुताबिक मार्च से 10 हजार शब्दों की लिमिट होने पर यूजर्स स्पेस और पंक्चुएशन मार्क्स के साथ 1000 से ज्यादा शब्द लिख पाएंगे, लेकिन अभी इस बात के लिए अधिकारिक घोषणा नहीं की गई।
आपको बता दें, जबसे ट्विटर के नये सीईओ जैक डोर्सी बने हैं, तब से उन्होंने कई नए फीचर ट्विटर में जोड़े हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस शब्द लिमिट बढ़ाने की घोषणा भी कर दी जाएगी।