अगर इस दिवाली आप है परिवार से दूर ,तो ऐसे मनाए दिवाली
इस तरीके से आपकी दिवाली और अच्छी बनेगी
बहुत से ऐसे लोग है जो घरो से दूर रह कर त्यौहार को अलग मानते है. चाहे वो बॉर्डर पर सेना हो या दूसरे शहर और घर परिवारो से दूर. ऐसे मैं आपका त्यौहार रहता है आप फेस्टिवल को एन्जॉय नहीं कर पाते। लेकिन अब मै आपको कुछ ऐसे तरीके जिससे आप इस त्यौहार को अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगे।

जाने ये खास तरीके जिस से आपकी दिवाली मन जाएगी और भी अच्छी:
1 . इस दिवाली आपको आराम से पांच दिन की छुट्टी मिल गई हैँ और इस लॉन्ग वीकेंड का फयदा आप अच्छे से उठा सकते है दोस्तों के साथ एक लॉन्ग ट्रिप प्लान कर सकते है. ताकि आप अपना टेंशन भी रिलीज़ कर सके.
2 .आप इन जगहों पर दिवाली का मजा अच्छे से उठा सकते है। यहाँ आपको एन्जॉयमेंट भी होगा पीस भी मिलेगा सुकून भी, आप इस बार दिवाली राम के घर यानी अयोध्या में मन सकते है जहाँ बहुत ही अच्छी से दिवाली के त्यौहार को मनाया जाता है. साथ ही आप इन जगहों पर वाराणसी और मथुरा भी जाकर मना सकते है.
यहाँ भी पढ़े : इस दिवाली पर ऐसा करे अपना मेकओवर , यहाँ जाने कैसे
3 .अगर सही मायने में आप दिवाली मानना चाहते है और खुशियाँ बाँटना चाहते है तो इस दिवाली उन गरीब बच्चो के साथ मनाये जिनके त्यौहार आज भी बिना रौशनी और पुराने कपड़ो में बनते है उनके साथ दिवाली मनाए ताकि आपके एक साथ से उनका यह त्यौहार और अच्छा बन जाए. उनकी जिंदगी में उजाला आ जाए. इन सबसे आपकी दिवाली भी अच्छी मन जाएगी और उनकी भी.
4 .आप दिवाली पर अनाथ आश्रम जाकर कपडे मिठाई दे सकते है उनके साथ परिवार की तरह दिवाली मना सकते है. ताकि आपको भी न लगे की आप घर से दूर है और उन्हें भी कमी महसूस नहीं होगी ऐसे में एक छोटी ख़ुशी भी किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आती है.
तो ऐसे बना सकते आप अपनी दिवाली स्पेशल ताकि आपको यह महसूस न हो की आप घर से दूर है.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in