Xperia Z5 लॉन्च किया पिंक वैरिएंट
सोनी स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही Xperia Z5 का पिंक कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। इससे पहले यह स्मार्टफोन चार कलर में लाया गया था वो था, ब्लैक, व्हाइट ग्रीन और क्रोम कलर। कंपनी ने इसे ‘वॉर्म सॉफेस्टिकेटेड पिंक’ नाम दिया है।
इस पिंक वैरिएंट वाले स्मार्टफोन को आप फरवरी से खरीद सकते हैं।
फिचर्स-
- 2 इंच की फुल HD (1920×1080) डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है।
- 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर।
- 3 जीबी रैम।
- 16 जीबी मेमोरी दी गई है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 2टीबी कर सकते है।
- एंड्रोइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम ।
- 2,900mAh बैट्री बेकअप।
- 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट 5 मेगापिक्सल दिया गया है।