शाओमी रेडमी नोट 3 बेहतरीन फीचर के साथ भारत में लॉन्च!
स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 3 आज भारत में लॉन्च कर दिया है। पहले इस स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया था। यह शाओमी का पहला ऐसा फोन होगा, जोकि सनलाइट डिस्प्ले होगा यानी धूप में भी इस स्मार्टफोन को साफ-साफ देखा जा सकता है।
रेडमी नोट 3 की कीमत 9,99 यूआन यानी की लगभग 10,100 रुपए है।
फीचर्स-
- 5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
- 64 बिट 1.8GHZ ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर।
- 2जीबी रैम।
- 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कोर्ड से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
- 4100mAh की बैट्री।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in