विश्व टेनिस रेकिंग में सोमदेव ने पाया तीसरा स्थान!
भारत के जाने माने टेनिस खिलाड़ी ‘सोमदेव देववर्मन’ ने कल सोमवार को जारी पेशेवर संग ATP की ताजा रेंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ ऊंची छलांग लगा कर 117वें स्थान पर पहुंच चुके है।
वर्ल्ड रेकिंग में युकी भांबरी अभी भी 93वें स्थान पर जमे हुए है और वह देश के शीर्ष वरीय खिलाड़ी है। जबकि साकेत मायनेनी भी अपने 170वें स्थान पर कायम है, और लिएंडर पेस 41वें पर बरकरार है|
महिलाओं में अंकिता रेनी 263वें पायदान पर पहुँच गई लेकिन प्रेरणा भांबरी एक स्थान के नुकसान की वजह से 416वें स्थान पर आ गई है, लेकिन चेम्पियन “सानिया मिर्जा” का अभी भी दबदबा बना हुआ है! तथा प्रार्थना थोंबरे ने 32वें स्थान से जबरदस्त छलांग लगते हुए महिला युगल विश्व रेंकिंग में 265वां स्थान हासिल कर लिया है|