भारत

विश्व बैंक ने भी आधार कार्ड को दी महत्वता

विश्व बैंक ने भी भारतीय आधार कार्ड की महत्ता को स्वीकार किया है। डिजिटल पहचान पत्र के रूप में भारत में बनाये गये आधार ने अभी तक देश को प्रति वर्ष तकरीबन एक अरब डॉलर (650 करोड़ रुपए) की बचत हुई है। साथ ही विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कोशिक बसु ने यह भी कहा है की इसने भ्रष्टाचार को भी रोकने में काफी मदद मिली है।

कोशिक बसू ने कहा की भारत का आधार डिजिटल आइडेंटिफिकेशन सिस्टम एक अरब लोगों तक पहुंच चुका है। और इनमें से अधिक गरीब लोग ज्यादा आसानी से सेवाएं प्राप्त कर पा रहे है और इसने सरकार को सामाजिक योजनाओं को प्रदान करना भी आसान कर दिया है।

Adhar Card

वर्ल्ड बैंक ने कहा की भारत अपनी पूरी 1.25 अरब जनसंख्या को आधार डिजिटल के तहत रजिस्टर्ड करने की राह पर आगे बढ़ रहा है। इससे सरकार को अपनी सामाजिक योजनाओं से वंचित समूहों को शामिल करने में भी मदद मिलेगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button