वीमेन टॉक

Financial Independent Woman : Faye D’Souza.से जाने आखिर क्यों होना चाहिए हर महिला के पास एक Secret Bank Account

Financial Independent Woman: जाने कैसे बैंक अकाउंट आज के समय पर महिलाओं को आगे बढ़ने और खुद के फैसले लेने में मदद कर रहा है?



Highlights:

  • महिलाओं के लिए जरूरी है Financial Independence
  • आखिर क्यों होना चाहिए एक secret account

एक समय था जब हमारे समाज को पुरुष प्रधान माना था लेकिन आज समय बदल गया है आज के समय पर शहरों के साथ -साथ गांवों में भी महिला सशक्तिकरण  पर चर्चा होने लगी है। आज देश में महिलाओं की हालत पहले के मुताबिक काफी सुधर गई है। हालांकि आज के समय पर महिलाएं सामाजिक परिवेश में हर भूमिका निभाते हुए पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही है लेकिन आज के समय पर भी वित्तीय मामलों में महिलाओं की भूमिका को नजरअंदाज किया जाता है। यह एक ऐसा विषय है जिसमे महिलाओं को हमेशा ही कम आका गया है।

लेकिन जैसे -जैसे आज के समय पर महिलाएं आगे बढ़ती जा रही है समाज में महिलाओं की रिथति भी अच्छी होती जा रही है। आज के समय पर महिलाएं वित्तीय मामलों में भी अपनी राय सबके सामने रख रही है। आज कई महिलाएं पुरुषों की तरह फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट भी है वो अपने सभी फैसले खुद लेती है। आज के समय पर जब हमारा समाज इतना ज्यादा आगे बड़ चूका है तो ऐसे में देश की महिलाओं को भी पूरा हक है कि वो आगे बड़े और हर मामले में खुल कर अपनी बात रखें। लेकिन इसके लिए महिलाओं को फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट भी बनना  पड़ेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tweak India (@tweakindia)

अगर हम महिलाओं के फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट की बात करें तो अभी हाल ही में ट्वीक इंडिया के एक इंटरव्यू में फेय डिसूजा ने इस टॉपिक पर बात करते हुए महिलाओं के सीक्रेट बैंक अकाउंट के बारे में बता की है उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर महिला के पास एक सीक्रेट बैंक अकाउंट होना चाहिए। जिनमे वो अपनी सेविंग जमा कर सके।

जाने महिलाओं के पास क्यों होना चाहिए अपना बैंक खाता?

स्कीमों का लाभ:

हमारे देश में आज के समय पर सभी महिलाओं को बैंक अकाउंट जरूर खोलना चाहिए। क्योंकि बैंकों द्वारा कई फाइनेंशियल उत्पाद महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाए जाते है। जैसे अगर कोई महिला अपना सेविंग अकाउंट खुलवाती है तो उससे कई लाभ मिलते है जैसे कैश बैक, लोन, कम ब्याज पर लोन आदि।

करियर ब्रेक:

वर्किंग महिलाओं के करियर में आगे बढ़ते हुए उनके सामने कई तरह की रुकावट आती है जैसे शादी, बच्चा आदि। ऐसे में महिलाओं को अपने करियर से ब्रेक लेना पड़ता है यहां तक की कई बार तो उन्हें अपनी जॉब भी छोड़नी पड़ती है। जिसके कारण अक्सर वो पुरुषों से पीछे रह जाती है। ऐसे में महिलाओं को अपनी बचत का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि उन्हें कभी भी किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े।

अपने फैसले खुद लेने के लिए:

किसी भी महिला को अपने फैसले खुद लेने के लिए फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट होना चाहिए। अगर महिला अपने फैसले खुद लेती है तो उसके पास अपनी बचत भी होनी चाहिए। अगर उसके पास बचत का अच्छा अमाउंट होगा तो वो अपने फैसले इंडिपेंडेंट तरीके से ले पाएगी।

पुरुषों की अपेक्षा लाभ:

हमारे देश में कुछ बैंक महिला सेविंग अकाउंट पर महिलाओं को होम बैंकिंग की सुविधा दें रहे है जैसे कोटक महिंद्रा बैंक। होम बैंकिंग की सुविधा में महिलाओं को कैश लेने, चेक डिलीवरी जैसे कई सुविधाएं घर बैठे मिलती है। इतना ही एचडीएफसी बैंक तो महिलाओ को सेविंग अकाउंट पर एक लाख रुपए का एक्सीडेंट कवर देती है और एक्सीडेंट से मौत होने पर दस लाख का कवर।

आत्मनिर्भर बने के लिए:

अगर कोई महिला अपनी जॉब छोड़ कर अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहती है तो उसके लिए सबसे पहले उसके पास अपनी सेविंग होनी चाहिए। ताकि वो अपने बिजनेस में अपनी सेविंग का पैसा लगा सके।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button