भारत

रेस्त्रां में ड्राइवर के साथ नहीं करने दिया डिनर, छोड़ा रेस्त्रां

कोलकाता देश का ऐसा शहर जो शुरुआत से ही खाने पीने के लिए मशहूर है। लेकिन अगर खाने की वजह से उसकी बेइज्जती होने लग जाएं तो क्या?

कोलकाता के सबसे पॉश इलाके पार्क स्ट्रीट के किनारे स्थित 60 साल पुराना मोकम्बों नाम का रेस्त्रां है। आजकल यह रेस्त्रां खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी खबरों फेसबुक पर खूब वायरल हो रही हैं।

सुर्खियां भी किसी अच्छे काम के लिए नहीं ब्लकि एक जातिवाद को लेकर है। जहां लोगों को उनके कपड़ो के हिसाब से अंदर जाने दिया जाता है।

कोलकाता घूमने आई दिलशान हेमनानी शहर घूमकर तक बहुत खुश हुई लेकिन इस रेस्त्रां ने उसका दिल तोड़ दिया।

mocambo-facebook

मोकम्बो रेस्त्रां

दरअसल हिमानी के कोलकाता से वापस आने से पहले उसने एक दिन अपने ड्राइवर के साथ डिनर करने का प्लान किया।

प्लान के मुताबिक दोनों ने पार्क स्ट्रीट में डिनर करने के लिए गए। दिलशान जब रेस्त्रां पहुंची तो उसके साथ वाले ड्राइवर को रेस्त्रां के स्टॉफ ने अंदर नहीं जाने दिया। जब दिलशान ने इसका विरोध किया तो स्टॉफ ने कहा कि उसने अच्छे कपड़े नहीं पहन रखें है।

इसके बाद भी इस बात पर जब स्टॉफ अपना तथ्य नहीं रख पाया तो कह दिया कि इस ड्राइवर ने शराब पी रखी है।

इस पर दिलशान ने मैनेजर को बुलाने की बात कही। बात बहुत ज्यादा बिगाड़ गई।

दिलशान एक अच्छी नागरिक का फर्ज निभाते हुए ड्राइवर के साथ वहां से चली गई लेकिन उसके बिना खाना नहीं खाया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button