लाइफस्टाइल

Winter Wedding Dress Ideas: सर्दी की शादियों मे कैसे करे खुद को स्टाइल ताकि ठंड से भी हो बचत!

Winter Wedding Dress Ideas: इस ड्रेस क्लेक्शन से आप बच सकती हैं ठंड से, खूब काम आएंगे के टिप्स!


Winter Wedding Dress Ideas: नवंबर का महीना आते ही पूरे देश में शादियों को सीजन शुरु हो जाता है। इसके साथ ही शुरु हो जाता है ठंड का मौसम। शादी और ठंड के मौसम में सबसे बड़ी परेशानी महिलाओ को लिए होती है। चूंकि पुरुषों को ऐसे ड्रेस मार्केट में उपलब्ध है जो आपको ठंड से बचाते हैं। ऐसे में परेशानी सिर्फ महिलाओं के लिए ही होती है। ठंड में  साड़ी, लहंगा, और सूट के साथ कोई भी स्वेटर नहीं पहनना चाहता है। जिसके कारण महिलाएं ठंड में ठिठुरती है। अगर आपके घर और किसी करीबी की शादी है और आप बिना स्वेटर के ठंड से बचना चाहती है तो इस क्लेक्शन से आप शॉपिंग कर सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उन ड्रेसेज के बारे में जो आप ठंड में कैरी कर सकते हैं।

जैकेट लहंगा

शादी और लहंगा एक दूसरे के साथी है। घर में शादी किसी की भी हो महिलाएं की कोशिश रहती है कि वो लहंगा ली पहने। तो इसके लिए आप जैकेट वाला लहंगा पहना सकती है। ये एलिगेंट लुक वाला लहंगा आपको खूबसूरत बनाने के साथ-साथ ठंड से बचाता है। लहंगे की जैकेट आपके लुक को पूरी तरह से क्लासी बनाता है। इस लहंगे के बॉर्डर पर बनी एम्ब्रायडरी वर्क लहंगे को हैवी बनाता जिससे आपका लहंगा थोड़ा एक अलग लुक देगा। इसके साथ अगर आप दुपट्टा  नहीं भी लेना चाहते हैं तो इसे छोड़ सकती हैं। इसके अलावा इसे एक ट्रेंडी लुक देने के लिए जैकेट ले सकती है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by punjabi suits ꪜ‍ ▫️ (@only.suit)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by punjabi suits ꪜ‍ ▫️ (@only.suit)

 पूरी बाजु का ब्लाउ

अगर आप किसी शादी मे साड़ी पहनना और ठंड को लेकर परेशान है तो आपकी परेशान को हम दूर कर देते हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं साड़ी की खूबसूरत ब्लाउज में होती है। अगर आप भी किसी की शादी मे जाने की तैयारी कर रही तो आप फुल बाजू ब्लाउज पहनकर अपनी खूबसूरती को बरकार रखेगी। आज के समय में आपको ब्लाउज के कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। आप किसी भी डिजाइन को पसंद कर सकती हैं और उसके साथ फुल ब्लाउज रख सकती हैं। एक हेवी साड़ी के साथ आप एक सुदंर डिजाइन का फूल बाजू का ब्लाउज आपको शादी में खूबसूरत बनाने के साथ आपको ठंड से भी बचाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saree Divas (@sareebolddivas)

Wedding Season : रेंट पर ले लहंगा और दिखे खूबसूरत अपने बजट में!

सूट

कोई भी सीजन हो आप सूट किसी भी जगह पहनकर जा सकती हैं। ऐसा ही शादियों में भी हैं। में अगर आप शादी में रॉयल लुक देना चाहती हैं तो सनील का सूट पहन सकती हैं। यह आपको एक रायल देगा। इसके अलावा आप एवरग्रीन पाटियाला सूट के अलावा पाल्जो सूट वाले सूट को फुल बाजू के साथ कैरी कर सकती हैं। जिसमें आप पंजाबी लुक का इस्तेमाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता हैं। साथ ही सूट को कैरी करने में आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इसलिए अगर आप ठंड से बचकर शादी में अलग दिखना चाहती है तो सूट को क्लेक्शन को देख सकती हैं। इसके साथ आप सोफ्ट मेकअप कर अपने को एक रॉयल लुक दे सकती हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button