स्वादिष्ट पकवान

सर्दियों में इन डिजर्ट को खाने का मजा ही है अलग

जाने यह वो 4 ऐसे डिजर्ट जिससे खाने के बाद भी आपका मन नहीं भरेगा


खाना एक ऐसी चीज है जिससे कभी मन नहीं भरता चाहे वो डिजर्ट ही क्यों न हो. कुछ डिशेज़ तो ऐसी भी होती है जो की मौसम के साथ आती है और उनको खाने का मजा सिर्फ उन्ही मौसम में आता है. जैसे सर्दियों में मटर, गोभी ,पालक जैसी डिश सिर्फ सर्दियों में ही टेस्ट देती है. वही बात करे डिजर्ट की तो डिजर्ट में कुछ डिजर्ट ऐसे है जो सिर्फ सर्दियों में ही खाने में अच्छे लगते है ।तो आज मै आपको सर्दियों के ऐसे डिजर्ट के बारे में जिन्हे खाने के बाद भी आपका मन नहीं भरेगा।

chocolate-caramel-brownies-152180

जाने इन 4 ऐसे डिजर्ट के बारे जो सर्दियो में खाने का मजा ही अलग है.

1.गाजर का हलवा
अगर आपको यह सर्दियों का सबसे स्पेशल डिजर्ट है जिससे सर्दियों में ही खाने में मजा आता है वो भी गरम- गरम। अगर आपको गरम गरम और स्वादिस्ट हलवा खाना है तो आप जिआं दी हट्टी पर खा सकते है जो की चाँदनी चौक की सबसे मशहूर शॉप. यह दोपहर के 12 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक खुली रहती है.

2.मूंग की दाल का हलवा
अगर सर्दियों में अपने मूंग की दाल का हलवा नहीं खाया तो मेरे दोस्त अपने सब मिस किया। अगर आपको मूंग की दाल का हलवा खाना है तो आप चाँदनी चौक की सबसे मशहूर शॉप है छैना राम सिंधी जहाँ आपको खाने को मिलेगा बेहद ही स्वादिष्ट मूंग की दाल का हलवा। यह शॉप सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 8 :30 तक खुला रहता है

3. जलेबी
अगर सर्दियों में पुराणी दिल्ली की गरमा -गर्म जलेबी नहीं खाई तो कुछ नहीं खाया। जी हाँ अगर आपको दूध के साथ गरमा- गर्म जलेबी खाने है तो आप पुरानी दिल्ली के फेमस जलेबी वाला शॉप पर जाए जो की चांदनी चौक में है. जो की सुबह के 8 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक खुली रहती है.

4. गुलाब जामुन

यह एक ऐसी मिठाई जिसके नाम से किसी के भी मुँह में पानी आ जाये। गुलाब जामुन खाने है तो चांदनी चौक में एक है शिव मिष्ठान भंडार शॉप जहाँ आपको चाशनी से भारी स्वदिष्ट गुलाब जामुन खाने को मिलेंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button