लाइफस्टाइल

लम्बे ट्रिप पर बेस्ट फ्रेंड्स के साथ जाना एक बार, क्यों है ज़रूरी

क्यों बन जाते है दोस्तों के साथ ट्रिप से “बेस्ट ट्रिप”


आज कल की बिजी लाइफ में हम जैसे खुद को कही खो देते है, घर से ऑफिस या ऑफिस से घर जाने मे ही हमारा सारा समय निकल जाता है. हम ना परिवार को समय दे पाते है ना दोस्तों के साथ बाहर चिल्ल आउट कर पाते है, इसके साथ ही कई बार हमरा काम में भी मन नहीं लगता है और हमारा व्यवहार काफी चिड़चिड़ा हो जाता है. अगर आपके साथ भी यह सब कुछ हो रहा है तो आपको जरुरत है एक ब्रेक.

friends-college

ब्रेक केसे लिया जाए और उस ब्रेक में क्या करे ?
जब भी आपको लगे की आप काम से थक चुके है या अब आपको एक ब्रेक की जरूरत है. उस समय पर आप एक या दो दिन का ब्रेक ले या फिर अगर आपका मन कही बाहर जाने का है तो आप एक हफ्ते के लिए ब्रेक ले सकते है और उस ब्रेक को अच्छे से एन्जॉय करे और उनके साथ समय बिताए जिनके साथ आपको समय बिताना अच्छा लगता है चाहे परिवार के साथ या दोस्तों के साथ.
अब सवाल मन में ये रहता है की ब्रेक तो ले लिया लेकिन उस ब्रेक में करे क्या ? ब्रेक में आप परिवार को लेकर कही बाहर खाने पर चले जाए या कही लॉन्गड्राइव पर जाए. अगर आपका प्लान है दोस्तों के साथ, तो एक हफ्ते के लिए आप एक ट्रिप प्लान करे उनके साथ घुमने चले जाये. इससे आपको काम से भी ब्रेक मिल जाएगा और आप खुश भी रहेंगे.
जब आप दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाते है उस ट्रिप को काफी एन्जॉय भी करते है लेकिन कुछ ट्रिप दोस्तों के साथ इतनी ख़ास और यादगार हो जाते है की हम उस ट्रिप को बार-बार याद करते है और खुश रहते है लेकिन कैसे बनते है वो बेस्ट ट्रिप ?
जाने केसे बनते है ट्रिप से बेस्ट ट्रिप ?
1. दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर जाना किसी उत्साह से काम नहीं होता है और एक नए एडवेंचर के लिए तैयार रहना.
2. ट्रिप आपको दोस्तों के साथ हमेशा जोड़कर रखता है
3. बेस्टीज के साथ ट्रिप पर जाना यानि कई सारे बेस्ट मोमेंट्स बनाना
4. ये आपको और जगह वहां के कल्चर और रहन सेहन से जोड़ता है
5. अगर आप फूडी है तो आप कई तरह खाना भी टेस्ट कर पाते है
इस तरह से आप काम से ब्रेक भी पा सकते है दोस्तो को समय भी दे पाएंगे.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button