दिवाली पर माँ लक्ष्मी को ऐसे करे प्रसन्न , होगा सुख – समृद्धि का वास
जाने क्यों की जाती है दिवाली पर माँ लक्ष्मी और गणपति की पूजा
दिवाली पर शाम को माँ लक्ष्मी और भगवान गणपति जी की पूजा की जाती है ताकि आपके घर में हमेशा सुख – समृद्धि बरक़रार रहे. साथ ही शांति बनी रहे. साथ ही ज्यादातर लोगो यह बात जानते है की दिवाली इसलिए मनाई जाती है क्यूंकि भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या पहुंचे थे। उस दिन अयोध्या को दीपों से सजा दिया गया था लेकिन एक सवाल यह भी है की आखिर माँ लक्ष्मी जी की पूजा क्यों की जाती है.

जाने दिवाली पर माँ लक्ष्मी और गणपति की पूजा क्यों की जाती है?
ऐसा कहा जाता है की माँ लक्ष्मी को समृद्धि का प्रतिक माना गया है। दिवाली पर माँ लक्ष्मी और गणपति जी की पूजा करने का महत्व भी इसलिए है क्यूंकि माँ लक्ष्मी पारवती जी से एक पुत्र गोद लेना चाहती थी लेकिन पारवती जी जानती थी की माँ लक्ष्मी उनके पुत्र का ध्यान नहीं रख पायँगी लेकिन फिर भी उन्होंने अपने एक पुत्र गणपति जी की माँ लक्ष्म को सौप दिया।
यहाँ भी पढ़े : दिवाली पर दे सकते है आप मेहमानों को यह ख़ास तोहफा
पारवती जी के इस दुःख को देख कर माँ लक्ष्मी ने पारवती से यह वादा किया की वे हमेशा गणेश का बहुत ध्यान रखेंगी। और जो सुख और समृद्धि के लिए मेरी पूजा करेगा उन्हें मुझसे पहले गणेश जी की पूजा करनी पड़ेगी, तभी मेरी पूजा संपन्न होगी। तब से आज तक दीपावली पर लक्ष्मी जी की पूजा से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है।तो इसलिए की जाती है माँ लक्ष्मी और गणपति जी की पूजा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us atinfo@oneworldnews.in