लाइफस्टाइल

जानें, क्या है ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स और कैसे पाएं छुटकारा!

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हर किसी की रोजमर्रा की समस्या है। यह दोनों डेड स्किन और चेहरे के नैचुरल ऑयल्स के कारण पोर्स बंद होने से हो जाते हैं। हांलाकि दोनों एक-दूसरे से अलग होते हैं, ब्लैकहेड्स में पोर्स हमेशा खुले रहते हैं और स्किन लगातार हवा के संपर्क में रहती है, जिससे त्वचा पर काले-काले धब्बे दिखने लगते हैं। वहीं व्हाइटहेड्स में पोर्स बंद हो जाते हैं और त्वचा ठीक से सांस भी नही ले पाती।

व्हाइटहेड्स हो या ब्लैकहेड्स दोनों ही आपकी त्वचा के लिए अच्छे नही होते। तो आइए आज हम आपको इन दोनों समस्या से कैसे छुटकारा पाना है इसकी आसान से टिप्स देते हैं…!

Top-4-skin-care-products-that-truly-work

  • फेसवॉस- ब्लैकहेड्स हो या फिर व्हाइटहेड्स दोनों से छुटकारा दिलाने के लिए सैलिसिलिक एसिड बड़े ही काम आता है। यह स्किन के पोर्स खोलता है और डेड स्किन हटाकर नए स्किन सेल्स को बाहर लाता है। तो इसलिए सैलिसिलिक एसिड युक्त फेसवॉश का इस्तेमाल करें।
  • स्क्रब- डेड स्किन को हटाने के लिए स्क्रब काफी काम आता है। हफ्ते में दो बार स्क्रब कर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को दोनों से निजात पा सकते हैं।
  • मॉइश्चराइजर- स्क्रब व सैलिसिलिक एसिड आपके चेहरे को रफ बनाते हैं, इसलिए त्वचा में नमी भी बनाए रखें। इसके लिए आप किसी अच्छी कंपनी का मॉइश्चराइर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • नाइट क्रीन- ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से निजात पाने के लिए आप रात को नाइट क्रीम का सेवन भी जरूर करें। इससे न केवल दिन में त्वचा स्वस्थ रहेगी बल्कि रात को भी क्रीम अपना काम करेगी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button