Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल, दिन में खिलेगी धूप
दिल्ली समेत कई राज्यों में आज मौसम साफ रहने के आसार हैं। बारिश संभावना कुछ ही इलाकों में है। मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून की वापसी के चलते ये स्थिति बन रही है। दिल्ली में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। राजस्थान में जरूर बरसात हो सकती है।
Weather Update: बिहार के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में फिर एक्टिव होगा मानसून
Weather Update: मॉनसून ने इस बार सभी को मानो चौंका दिया है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाके ऐसे हैं जहां जमकर बारिश हो रही। सवाल ये उठ रहे कि क्या इस बार मॉनसून की वापसी को लेकर जो तय डेट है उसके बाद भी ये एक्टिव रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कई राज्यों में बारिश का दौर अब भी जारी है। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदला। दिनभर धूप खिली रही। हालांकि, बीच-बीच में बादलों की एंट्री से मौसम सुहाना नजर आया। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी राष्ट्रीय राजधानी समेत आस-पास के इलाकों में ऐसी ही स्थिति रहेगी। सुबह हल्की ठंड का अहसास होगा। जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा धूप तेज होगी। दूसरे राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश का अलर्ट है। राजस्थान में कहीं-कहीं बरसात हो सकती है।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में ऐसा लग रहा अब बारिश का दौर थम गया है। अगले कुछ दिन बरसात के आसार नहीं हैं। आज के मौसम की बात करें तो दिन में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बीते कुछ दिनों से जारी बारिश के चलते गुरुवार को न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ये 14 साल में सितंबर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है। आईएमडी के मुताबिक, मॉनसून दिल्ली से वापसी की कगार पर है लेकिन यहां के लोगों को अभी कुछ दिन और बारिश का आनंद मिल सकता है।
बिहार के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 26 और 27 सितंबर को बिहार के 5 जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। जिन जिलों में बारिश होनी है, उनमें पटना, गोपालगंज, सिवान, सारण, छपरा और पूर्वी चंपारण शामिल हैं। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। किसानों से भी सावधान रहने की अपील की गई है।
राजस्थान में फिर एक्टिव होगा मानसून
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार, राजस्थान में मानसून एक बार फिर एक्टिव होगा। विदाई से पहले मानसून राजस्थान को फिर भिगोने को तैयार है। बताया जा रहा है कि 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक राजस्थान के विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश होगी।
कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 22 सितंबर को ओडिशा,मिजोरम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। वहीं अरुणाचल, असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में उमस का स्थिति भी बनी रहेगी।
Read More: Weather Update: दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, बंगाल में बाढ़ का कहर जारी
हिमाचल में बारिश से बुरा हाल
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण करीब 37 सड़कें गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गईं और बिजली आपूर्ति की 57 योजनाएं बाधित रहीं। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। आज भी कई इलाकों में बारिश का अलर्ट है। हालांकि, भारी बारिश के आसार नहीं है। स्थानीय मौसम कार्यालय ने 25 सितंबर को आंधी-तूफान और बादलों की गर्जन को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com