Weather Update: जानिए कैसा है आज दिल्ली का मौसम, राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी
उत्तर प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में है। कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। घने कोहरे के कारण सुबह आम जनजीवन प्रभावित हुआ, खासकर लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में, जहां इससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ और कुछ रेलगाड़ियां कई घंटे देरी से चलीं।
Weather Update: कश्मीर में पारा गिरने से शीतलहर हुई तेज, यूपी में छाया घना कोहरा
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में इन दिनों शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक जारी है। खराब मौसम की वजह से रोजाना ट्रेनें और फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं। जनवरी महीने में बारिश भी देखने को मिल रही है। सुबह से दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आईएमडी ने कोहरे और ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में सुबह से छाया कोहरा और बादल
दिल्ली-एनसीआर के आसमान में सुबह से ही घना कोहरा और बादल छाये हुए हैं। मौसम विभाग के ने आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद ऐसे ही 21 और 22 जनवरी को भी मौसम विभाग के मुताबिक तेज बारिश से एनसीआर के लोगों का सामना होगा और दोनों ही दिन अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।
यूपी में छाया घना कोहरा
उत्तर प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में है। कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। घने कोहरे के कारण सुबह आम जनजीवन प्रभावित हुआ, खासकर लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में, जहां इससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ और कुछ रेलगाड़ियां कई घंटे देरी से चलीं। शुक्रवार को लखनऊ में सुबह के समय बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर काफी अधिक रहा। दोपहर में धूप निकलने से कड़ाके की ठंड से कुछ समय के लिए राहत मिली।
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राज्य में कई जगह न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है। राजस्थान में कई जगह ‘शीत दिवस’ का दौर जारी है। पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके साथ ही 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
कश्मीर में पारा गिरने से शीतलहर हुई तेज
कश्मीर में बर्फबारी के बाद अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम विभाग ने यहां अगले तीन दिनों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने कश्मीर में 19 जनवरी तक मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है। 20 से 22 जनवरी तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com