देखिये, डब्बू रतनानी कैलेंडर 2016 का टीजर !
बॉलीवुड के जाने-माने फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का 2016 का कैलेंडर लॉन्च हो चुका है। डब्बू रतनानी के इस कैलेंडर में बिग बी अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट समेत 24 सेलेब्स दिखाई देंगे। डब्बू रतनानी का 2016 का कैलेंडर 17वां कैलेंडर है।
इस कैंलेंडर के फोटोशूट का टीजर लॉन्च किया गया है, जिसमें यह सब सेलेब्रिटी अपने-अपने फोटोशूट का अनुभव शेयर करते दिख रहे हैं।
आप कहे सकते हैं कि डब्बू अपने सालाना कैलेंडर शूट की वजह से भी बॉलीवुड की महशूर हस्ती है। उन्होंने सन् 1999 में अपना सालाना कैलेंडर की शुरूआत की थी, तब से लेकर अब तक उनका यह कैलेंडर शूट होता चला आ रहा है।
आप भी देखिये डब्बू रतनानी के कैलेंडर के इस टीजर को!