पांचवें पेशेवर मुकाबले में इनसे होगी विजेंदर की टक्कर
भारत के स्टार पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह अपना पांचवां मुकाबला 30 अप्रैल को फ्रांस के अनुभवी मैतिओज रोयर के खिलाफ खेलेंगे। आपको बता दें, कि अपने पेशवर करियर में अभी तक अपराजेय चल रहे विजेंद्र का अगला मुकाबला स्ट्रेटफोर्ड कॉपर बॉक्स एरेना में होने वाला है और यह मुकाबला सबसे मुश्किल होने वाला है।
गौरतलब है कि विजेंदर ने इससे पहले अपने चारो मुकाबले जीते है और उस मुकाबले में उन्होंने अपने चारों प्रतिद्वंद्वियों को तीन राउंड में ही ढेर कर दिया था।
29 वर्षीय विजेंदर अपनी पिछली चारों जीत से बेहद खुश हैं और आत्मविश्वास से भरपूर नज़र आ रहे है। विजेंद्र कॉपर बॉक्स एरेना के बाद मई में बोल्टन में और फिर उसके बाद जून के महीने में स्वदेश में मुकाबला खेलेंगे।
इससे पहले उन्होंने गत महीने लिवरपूल ईको एरेना में हंगरी के एलेक्जेंडर होरवाथ को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है।