#Commando3 विद्युत जामवाल की फिल्म ‘कमांडो 3’ की शूटिंग हुई ख़त्म, जल्द होगी रिलीज़
इन फिल्मो से होगा ‘कमांडो-3’ का आमना सामना
Commando3-बॉलीवुड में एक खलनायक के रूप में आये विद्युत जामवाल (vidyut jammwal)अपनी आने वाली फिल्म ‘कमांडो-3’ की शूटिंग पूरी कर चुकें हैं. शूटिंग करने के साथ ही निर्माताओं ने फिल्म रिलीज़ की डेट की घोषणा भी कर दी है ये दिलम एक्शन थ्रिलर फिल्म कमांडो का ही आगामी भाग है. इससे पहले भी ‘कमांडो-2’ भी रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन देवैया भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
सोशल मीडिया पर किया तारीख की घोषणा
बीते दिनों विद्युत जामवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपना लुक शेयर करते हुए अपने फेन्स को तारिख बताई. ‘कमांडो-2’ को 6 सितंबर 2019 में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के टीजर को लोगों ने काफी पसंद किया है. अदित्य दत्त के निर्देशन में बन रही यह फिल्म ऐक्शन थ्रिलर ‘कमांडो’ की तीसरी फिल्म है.
https://www.instagram.com/p/ByQMVzSpyZi/?utm_source=ig_web_copy_link
यहाँ भी पढ़ें: इस दिन होगी विक्की कौशल स्टारर सरदार उधम सिंह की बायोपिक रिलीज़
इन फिल्मो से होगी टक्कर
सूत्रों के अनुसार, विद्युत जामवाल की फिल्म ‘कमांडो 3’ सैफ अली खान की लाल कप्तान और सूरज पंचोली की सैटेलाइट शंकर से टकरा सकती है. जब दो फिल्मे एक समय में ही रिलीज़ होंगी तो जाहिर है की बॉक्स ऑफिस की कमाई में कुछ तो असर जरूर पड़ेगा.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com