भारत

ओम के उच्चारण में गलत क्या है, इससे तो ऑक्सीजन मिलता है : सलमा अंसारी

‘ओम’ शब्द के उच्चारण को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर अब उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी का एक बयान सामने आया है। उनका मानना है कि ओम के उच्चारण को लेकर जो विरोध हो रहा है वह गलत हो रहा है।

सलमा अंसारी का कहना है कि ‘ओम’ के उच्चारण से ऑक्सीजन मिलती है, यह हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। लिहाजा जो चीज स्वास्थ्य के लिए अच्छी है, उसे करने में बुराई क्या है..!

hamid-ansari-with-his-wife-salma-ansari

हामिद अंसारी और सलमा अंसारी

उनका मानना है कि यदि आप पढ़े-लिखे हैं, तो आपको हर वो काम करना चाहिए, जिससे आपको फायदा मिले।

गौरतलब है कि सलमा यूपी के अलीगढ़ में मदरसा अलनूर स्कूल में बच्चों को सम्मानित करने पंहुची थी।

आपको बता दें, 21 जून को योग दिवस है। योग दिवस पर ओम के उच्चारण को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button