वीना मलिक और सानिया मिर्ज़ा की शर्मसार कर देने वाली लड़ाई , नहीं रखा मर्यादा का लिहाज़
ट्विटर में छिड़ी वीना मलिक और सानिया मिर्ज़ा के बीच जंग, नहीं छोड़ी कोई कसर
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक हमेशा से ही विवादों और सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. बिग बॉस में नज़र आने के बाद से वीना को भारत में भी जाना जाने लगा। आपको बता दें की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत-पाक मैच से एक रात पहले एक शीशा लॉन्ज में स्पॉट किया गया था जहाँ सानिया मिर्ज़ा अपने बच्चे के साथ भी मौजूद थी। वीना मलिक ने ट्वीटर पर सानिया पर उनके बच्चे के स्वस्थ पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया ,जिसका बेहूदा जवाब देते हुए सानिया मिर्ज़ा ने ट्विटर पर जंग छेड़ दी। आइये देखते हैं क्या थे वो ट्वीट –
वीना मालिक का सबसे पहला ट्वीट जहाँ वो सानिया मिर्ज़ा को हिदायत दे रही हैं-
इस ट्वीट का जवाब देते हुए सानिया ने बड़े सख्त शब्दों में वीना को जवाब दिया ,नज़र डालिये
और इसके बाद लगातार एक दुसरे को जवाबी ट्वीट में नीचे दिखाने का सिलसिला शुरू हो गया
निजी ज़िन्दगी पर कमेंट करते हुए सानिया ने वीना के मैगज़ीन शूट की बात की जो किसी भी महिला को सुनने मेंअच्छा न लगे,हालांकि बाद में सानिया मिर्ज़ा ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था मगर इससे भी मामला ठंडा नहीं हुआ.
ट्वीट डिलीट करने के बाद सानिया वीना मालिक को ब्लॉक कर दिया.
वीना ने तब भी अपने ट्वीट जारी रखें.
और आखिर बात देशप्रेम पर आ ही गयी.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com