लाइफस्टाइल

ऑफिस में यूं रखे वास्तु का ध्यान, होगा फायदा

अगर ऑफिस की साज-सज्जा का काम आपको दिया गया है तो आप वास्तु के हिसाब से अपने ऑफिस की न बल्कि सजावट कर सकते हैं बल्कि उसके जरिए आपका ऑफिस अधिक से अधिक मुनाफे में भी रहेगा। जी हां, ऑफिस में कुछ चीजों को सही जगह स्थापित करना ऑफिस की तरक्की के लिए बेहद ही लाभदायक हो सकता है।

ऑफिस में यूं रखे वास्तु का ध्यान, होगा फायदा

आइए जानते हैं ऑफिस में कैसे रखें वास्तु का ध्यान…

प्रेवश द्धार: कार्यालय का प्रवेश द्वार बिल्कु ल सीधा होना चाहिए। प्रवेस में किसी तरह की रूकवाट नही होनी चाहिए।

ऑफिस स्पेस: ऑफिस स्पे्स या काम करने की जगह का बीच वाला स्पेस एकदम खाली रखना चाहिए। सेंटर खाली रखें।

रिसेप्शीन: ऑफिस क रिसेप्शन उत्तरी-पूर्वी हिस्से में स्थापित करना चाहिए। जब रिसेप्श निस्टह कस्टपमर या क्लारयंट से बात करे तो, उसका मुंह उत्तरी या पूर्वी दिशा में होना चाहिए।

बहता पानी: ऑफिस में बहता हुआ पानी काफी लाभदायक होता है। आप अपने ऑफिस के अंदर फाउंटेन आदि का प्रयोग कर सकते हैं। इसे ऑफिस के उत्तरी या पूर्वी कोने में रखना चाहिये, जहां ये अधिक से अधिक लोगों का ध्याकन अपनी ओर खींचे।

अकाउंट्स डिपार्टमेंट: इसे कार्यालय के दक्षिण-पूर्वी भाग में बनाना चाहिए। यह दिशा समृद्धि दिलाता है और अधिक रिर्टन को आकर्षित करता है।

Back to top button