बिना इंटरनेट के इस्तेमाल करें माय वोडाफोन एप्प !
वोडाफोन नेटवर्क ने एक नया एप्प लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘माय वोडाफोन एप्प’ । ‘माय वोडाफोन एप्प’ का इस्तेमाल वोडाफोन के प्रीपेड एवं पोस्टपेड युर्जर बिना इंटरनेट शुल्क के दिनभर और रातभर कर सकते हैं।
माय वोडाफोन एप्प में वो सब है जिसकी एक युर्जर को जरूरत पड़ती है। इस एप्प के माध्यम से उपभोक्ता अपने फोन के इस्तेमाल, अपने प्लान के विवरण, बिल भुगतान जैसी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही रीचार्ज या बोनस कार्ड खरीद सकते हैं, बेस्ट ऑफरों का लाभ उठा सकते हैं, अपने एम-पैसा खाते का उपयोग कर सकते हैं, अपने दोस्तों व परिजनों के लिए बिल का भुगतान कर सकते हैं।
इस एप्प को एड्रॉयड युर्जर गूगल प्ले से नि:शुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।