पठानकोट हमले पर अमेरिका की प्रतिक्रिया!
पठानकोट हमले को लेकर अमेरिका भारत का पक्ष लेते दिख रहा है। अमेरिका को आशा है कि पठानकोट पर किये गए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान कोई बड़ी कार्रवाई करेगा। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है कि भारत के द्वारा पाकिस्तान को सौंपे गए सबूत पर काम जारी है। जांच के बाद पाकिस्तान की ओर से आतंकियों पर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें, पठानकोट वायुसेना पर 2 जनवरी को किये गए आतंकी हमले के गुनाहगारों पर कार्यवाही के लिए भारत ने पाकिस्तान कई सबूत सौंपे हैं।
इन सबूतों में आतंकियों की हैडलर्स से फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग है, पाकिस्तान नम्बर है जिन पर बात की हुई है और आतंकियों के बॉर्डर पार कर आने के सबूत शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान सरकार भारत सरकार के संपर्क में हैं और आतंकवाद से प्रभावी ढंग से मुकाबला करने तथा उखाड़ फेंकने के लिए कटिबद्ध है।