विदेश

अमेरीका राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनाव- दक्षिणी कैरोलिना में जीते ट्रंप!

अमेरिका में राष्ट्रपति के पद के लिए उम्मीदवार पद के लिए हो रहे चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कैरोलिना से जीत हासिल कर ली है और हिलेरी क्लिंटन ने भी कड़ी मेहनत करके नेवादा में डेमोक्रेटिक पार्टी से जीत हासिल की है।

donald-trump_650x400_51446302752

Source

वहीं दूसरी तरफ रिपब्लिकन पार्टी के जेब बुश ने उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ से खुद को अलग कर दिया और अपनी दावेदारी वापस ले ली है।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए ज्यादातर उम्मीदवार चुनने के लिए प्राइमरी मतलब की उम्मीदवार का चयन करने के लिए मतदान होता है, और इसके साथ ही सबसे अधिक प्राइमरी में जीतने वाला दावेदार ही पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार होता है।

जेब बुश अपने पिता जॉर्ज एचडब्लू बुश और उनकें बड़े भाई जॉर्ज डब्लू बुश की तरह ही अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए उम्मीदवारी के चुनाव में खड़े हुए थे, लेकिन दक्षिण कैरालिना में हुए उम्मीदवारी चुनाव में वो चौथे स्थान तक ही पहुंच सके इसके बाद उन्होंने उम्मीदवारी के चुनाव से बाहर होने का ऐलान कर दिया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button