भारत

नेक्स्ट जनरेशन लीडर 2016 सूची में उमेश सचदेव का नाम

भारतीय उमेश सचदेव एकमात्र ऐसे भारतीय है जिन्हें प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका की नेक्स्ट जनरेशन लीडर 2016 सूची में जगह मिली है। उन्हें एक ऐसा फोन बनाया है जो सभी भाषाओं को समझ सकता है, इसलिए उमेश सचदेव को यह सम्मान मिला है।

UMESH

उमेश सचदेव

सचदेव 30 साल के है और यूनीफोर सॉफ्टवेयर सिस्टम्स के सह-संस्थापक है साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। सचदेव का परिचय देते हुए टाइम पत्रिका ने लिखा है कि चेन्नई की स्टार्ट-अप कंपनी ऐसे सॉफ्टवेयर का बनाती है, जिसकी मदद से लोग अपनी मातृ भाषा के सहारे अपने फोन में ऑनलाइन बैंकिंग आदि जैसी सेवाओं का लाभ अपने फोन से उठा सकते है।

सचदेव पत्रिका को दिए अपने परिचय में कहते है कि फोन एक किसान को मौसम की सूचना हासिल करने में भी मदद कर सकता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button