भारत

जेएनयू विवाद- उमर और अनिर्बान ने किया आत्मसमर्पण, आज दोपहर कोर्ट में पेशी!

जेएनयू परिसर में देश विरोधी नारे लगाने वाले पांच आरोपी में से दो मुख्य आरोपी छात्रों ने मंगलवार आधी रात को आत्मसमर्पण कर दिया है, जोकि हैं उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य। कथित तौर पर इन छात्रों पर जेएनयू कैंपस में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप है।

jnu-5_647_022416081932 (Copy)

Source

पुलिस उमर खालिद और अनिर्बान दोनों को आरके पुरम थाने ले गई, जहां दोनों से पूछताछ जारी है। खबरों की माने तो उमर ने पूछताछ में यह कबूल लिया है कि उसने अफजल गुरु के सर्मथन में भाषण दिया था।

आज दोपहर दोनों की दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी की जाएगी, पुलिस कोर्ट से दोनों की रिमांड मांगेगी। कोर्ट में पेशी के लिहाजे से पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंजताम किए हुए हैं, गौरतलब है कि कन्हैया की पाटियाला हाउस पेशी के समय काफी बवाल मच गया था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button