भारत

उमर और अनिर्बान को मिली 6 महिने की अंतरिम जमानत!

जेएनयू परिसर में कथित रूप से एक कार्यक्रम के दौरान देश विरोधी नारे लगाने वाले आरोपी उमर खालिद और अर्निबान को 6 महिने की अंतरिम जमानत दे दी गई है। पटियाला हाउस ने दोनों आरोपियों को 25 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी गई है।

उमर खालिद और अनिर्बान को 23 फरवरी 2016 को गिरफ्तार किया गया था।

umar-khalid-surrenders

बताया जा रहा है कि कोर्ट ने उमर और अनिर्बान को कई तरह की चेतावनी देते हुए जमानत दी है। वहीं इसके साथ दोनों जमानत के दौरान दिल्ली से भी बाहर नही जा सकते।

बता दें, इससे पहले कोर्ट ने जमानत याचिका के लिए अपना फैसला 18 मार्च तक के लिए सुरक्षित रख दिया था। कोर्ट ने जमानत याचिका में कहा है कि जांच एजेंसियों को अब-तक कोई ठोस सबूत नही मिले हैं। वहीं कन्हैया को जमानत मिल चुकी है, इसलिए उन्हें भी जमानत दी जाए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button