भारत

उज्जैन में भारी बारिश और तेज आंधी से मची तबाही

उज्जैन में हो रहे महाकुम्भ में गुरुवार शाम अचानक से तेज बारीश शुरू हो गई। तेज और भारी बारिश की वजह से सिंहस्थ मेले क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ।

उज्जैन महाकुंभ में भारी बारीश
उज्जैन महाकुंभ में भारी बारीश

Source

बारिश के साथ आई तेज आंधी और तूफान से कई तंबू व बिजली के खम्बे उखड़ गए। आयोजन स्थल पर जगह-जगह पानी कीचड़ भर गया है। 50 से ज्या दा लोग जख्मी हो गए हैं। जख्मीग लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम समय पर घटनास्थलों पर पंहुच गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएस चौहान का कहना है कि तेज हवाओं से मेला क्षेत्र में तीर्थयात्रियों के करीब 30 प्रतिशत अस्थाई तम्बू उखड़ गए हैं। इन्हें फिर से लगाने में करीब एक सप्ताह का वक्त लगेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर ट्वीट करके दुख जताया है।

Source

साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करके दुख जताया है और कहा है कि वह इस दुखद क्षणों में संतों और श्रध्दाीलुओं के बीच जाना आएंगे।

बता दें, कि 22 अप्रैल से सिंहस्थ महाकुंभ का शाही स्नान हो रहा है, जोकि 1 महीने तक चलेगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button