बिज़नस

फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी शॉपिंग वेबसाइट को यह लगाते थे चूना

यह तो आपने सुना ही होगा कि चोरों का दिमाग काफी शातीर होता है… हैदराबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दो छात्रों ने ठगी में चोरों को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां, पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी ऑनलाइन कंपनियों को चूना लगाते थे।

hyd

मोहम्मद इशाद और मोहम्मद शाहरोज अंसारी नाम के यह दोनों शख्स इन वेबसाइट्स से मंहगे-मंहगे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद ऑर्डर करते थे। जब डिलिवरी बॉय समान लेकर पंहुचता तो इनमें से एक उसे बातों में उलझा देता और दूसरा शख्स पैकेट लेकर अंदर जाता और सामन निकालकर उसमें रेत भर देता था। फिर इसे बिल्कुल ऐसे पैक कर देता जैसे वो पहले था। इसके बाद वह बाहर आकर बहाना बनाते कि उनके डेबिट कार्ड में बैलेंस नही है, और माफी मांगकर डिलिवरी बॉय को पैकेट वापस लौटा देते।

अब-तक उन्होंने नेक्सस 6पी स्मार्टफोन, माइक्रोसॉफ्ट स्मार्टफोन, सैमसंग 6एस एज, निकॉन डिजिटल कैमरा जैसे कई मंहगे उत्पादों की ठगी की हुई है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button