लाइफस्टाइल

TV actors in Hanuman role : इस बाप बेटे की जोड़ी ने निभाया था श्री हनुमान का किरदार! 

TV actors in Hanuman role : वो कलाकार जिन्होंने हनुमान का किरदार निभाकर पाया दर्शकों का प्यार


Highlights-

. छोटे पर्दे पर हनुमान का किरदार निभा कर हो गए ये कलाकार दर्शकों के चहीते।

. किसी ने घर में लगाई इनकी तस्वीर तो कोई करने लगा इनकी पूजा।

TV actors in Hanuman role : राम भक्त हनुमान की हिंदू धर्म में विशेष मान्यता है। हनुमान जी अष्ट सिद्धि नौ निधियों का दाता है। भक्त हनुमान जी के नाम पर मंगलवार का व्रत रखते हैं। हनुमान जी अपने भक्तों को हर मुश्किल और परेशानी से बचाते हैं। इसलिए जब कभी भी छोटे या बड़े पर्दे पर किसी ने हनुमान के किरदार को निभाया, उसे दर्शकों का बेहद प्यार मिला। ये दर्शकों के इतने चाहते हुए कि लोग इन्हीं की तस्वीर अपने घरों में लगाने लगे और हनुमान जी के रूप में इनकी पूजा करने लगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirbhay Wadhwa (@nirbhay.wadhwa)

इस हनुमान जयंती हम आपको मिला रहें हैं हमारे छोटे पर्दे के हनुमान से।

Read more- Mandira Bedi: पाँच बार जब मंदिरा बेदी ने तोड़े सारे स्टीरियोटाइप्स और कर दी मिसाल कायम!

1. दारा सिंह

रामानंद सागर के रामायण की बात जब – जब होगी तब – तब हनुमान जी के तौर पर दारा सिंह को जरूर याद किया जाएगा। दारा सिंह हनुमान जी का किरदार निभा कर सदा के लिए अमर हो गए। आज भले ही दारा सिंह हमारे बीच नहीं है लेकिन हनुमान के निभाए उस किरदार के लिए वो सदैव भक्तों के दिलों में जिंदा रहेगें।

वैसे आपको हम बता दें कि दारा सिंह ने रामानंद सागर से पहले भी हनुमान का किरदार निभाया था। दारा सिंह ने साल 1997 में आई फिल्म लव – कुश में हनुमान का रोल प्ले किया और हनुमान जी के रूप में घर – घर में मशहूर हो गए। दारा सिंह ने पहली बार 1976 में आई फिल्म बजरंगबली में भी हनुमान का किरदार निभाया था। कुल मिलाकर दारा सिंह ने अपने अभिनय के जीवन काल में 3 बार हनुमान का किरदार निभाया और घर – घर में प्रसिद्ध हो गए।

2. विंदू दारा सिंह

अपने पिता दारा सिंह की तरह ही विंदू दारा सिंह भी हनुमान बन दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। 1995 में आये सीरियल जय वीर हनुमान में हनुमान का रोल प्ले किया था और अपने पिता के तरह ही दर्शकों के चहीते हो गए।

3. राज प्रेमी

सन 1997 में डीडी मेट्रो पर जय हनुमान नाम से एक धारावाहिक शुरू हुई थी। इस धारावाहिक ने राज प्रेमी को घर – घर में हनुमान के रूप में प्रसिद्ध कर दिया।

4. दानिश अख्तर

2015 में सीरियल सिया के राम में हनुमान का किरदार निभाने वाले दानिश अख्तर को दर्शकों का खूब प्यार मिला। उन्होंने हनुमान के रूप में दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली। इस सीरियल में राम के किरदार में आशीष शर्मा और सीता के रोल में मदिराक्षी मुंडल नज़र आये थे। दानिश में कलर्स चैनल के श्रीमद भागवत महापुराण में भी हनुमान का रोल प्ले किया और दर्शकों के चहेते बन गए।

5. भानुशाली इशांत

साल 2015 में जी टीवी पर संकट मोचन महाबली हनुमान में बाल हनुमान का किरदार भानुशाली इशांत ने निभाया था। इशांत ने बाल हनुमान के रोल में दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया था और उन्हें दर्शकों का काफी प्यार भी मिला था।

Read More- Alia-Ranbir wedding :रणबीर की बैचलर पार्टी में आने वाला है एक खास मेहमान, कभी आलिया कर चुकी हैं उन्हें डेट

6. एकाग्र द्विवेदी

2020 में शुरू हुए सीरियल कहत हनुमान जय श्री राम में हनुमान का किरदार एकाग्र द्विवेदी ने बाल हनुमान का किरदार निभाया था।7.  निर्भय वाधवा

2015 में जी टीवी पर संकट मोचन महाबली हनुमान में युवा हनुमान का रोल प्ले कर सबको अपना चहेता बना लिया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button