ट्रूकॉलर का नया फीचर बताएगा, जिसे फोन कर रहे हैं वो फ्री है या नही!
अनजान कॉल्स की जानकारी देने वाले एप्प ट्रूकॉलर ने अपने कुछ नए फीचर जारी किए हैं। जी हां, इसमें कुछ खास ऑप्शन जोड़े गए हैं जिसके तहत आप जिसे कॉल करने वाले हैं वो आपका फोन उठाने के लिए फ्री है या नही इसकी भी जानकारी देगा।
इसके लिए एप्प स्मार्टफोन के कैलेंडर को एक्सेस करके आपकी उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल करता है। जिसके बाद दूसरे उपयोगकर्ता को इस एप्प में कॉन्टैक्ट पर स्टैटस के जरिए बताया जाएगा।
यह फीचर चैट की तरह ही है, जिसमें ऑनलाइन यूजर्स के लिए हरे रंग का डॉट दिखाई देगा।
ध्यान रखें इस फीचर का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब कॉलर और रिसीवर दोनों के फोन में ट्रूकॉलर एप्प होगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in