भारत

त्रिपुरा में पेट्रोल 300 प्रति लीटर और डीजल 150 रुपए

पूर्वोत्तर में सड़कों की माली हाल और भारी बारिश के वजह से त्रिपुरा में पेट्रोल की कीमत 300 प्रति लीटर हो गई है। इसके साथ ही डीजल का दाम भी 150 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है।

petrol (Copy)

त्रिपुरा में पेट्रोल 300 प्रति लीटर

इन सबके पीछे ही एक ही वजह ही बारिश। भारी बारिश की कारण त्रिपुरा की सड़के टूट चुकी है। सबसे बुरा हाल हाइवे8(एनएच8) का है, जो त्रिपुरा को असम से जोड़ता है। जिसकी वजह से सामान से लगे ट्रक और पेट्रोल डीजल वाले टैंकर गुवाहटी में खड़े है। पूर्वोत्तर रेल के रुटों का हाल भी बेहाल है जिसकी वजह से सामान नहीं पहुंच रहा। सही समय पर सामान नहीं पहुंचने की कारण चीजें महंगी होती जा रही हैं।

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम ने राजनीतिक रुप ले लिया है। विपक्षी दलों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है। खबर यह भी है कि कुछ लोगों ने आगजनी करने की भी कोशिश की है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button