Ban Items In Luggage On Airport: पहली बार फ्लाइट से कर रहे हैं यात्रा तो चेकइन लगेज में भूल से भी न रखें ये सामान, वरना हो जाएगी दिक्कत
Ban Items In Luggage On Airport: अगर आप पहली बार फ्लाइट से ट्रेवल कर रहे हैं तो आपको चेक इन लगेज से जुड़ी कुछ जानकारी जरूर होनी चाहिए। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बता रहे हैं कि चेक इन वाले लगेज में कौन से सामान पैक करने चाहिए और कौन से सामान कभी नहीं पैक करने चाहिए।
Ban Items In Luggage On Airport: हवाई यात्रा के दौरान बैगेज में न रखें ये चीजें
फ्लाइट का सफर सबसे आरामदायक और आसान होता है। भले ही आपके जेब पर भारी पड़े लेकिन यह आपको निश्चिंत होकर ट्रैवल करने का मौका देता है। इस दौरान आपको भारी भरकम लगेज उठाने से राहत मिलती है। वैसे तो आज कल एयर ट्रैवल से जुड़े रूल्स एंड रेगुलेशन सभी को मालूम होते हैं, लेकिन फिर भी अगर आप पहली बार फ्लाइट से ट्रेवल कर रहे हैं तो आपको चेक इन लगेज से जुड़ी कुछ जानकारी जरूर होनी चाहिए। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बता रहे हैं कि चेक इन वाले लगेज में कौन से सामान पैक करने चाहिए और कौन से सामान कभी नहीं पैक करने चाहिए।
फ्लाइट में ट्रैवेल के दौरान चेक इन लगेज में न रखें ये चीजें Ban Items In Luggage On Airport
फ्लाइट में सवार होने से पहले एयरपोर्ट पर आपके लैगेज की जांच होती है। इस दौरान अगर आपके सामान के साथ कोई प्रतिबंधित चीज मिलती है तो उसे जब्त कर लिया जाता है। कई मौकों पर मामला गंभीर होने पर यात्री को सफर नहीं करने दिया जाता है।
पॉवर बैंक या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स Ban Items In Luggage On Airport
हवाई यात्रा के दौरान पावर बैंक, ड्राय सेल बैटरीज, चाकू, कैंची, अन्य धारदार उपकरण, गोला-बारूद या गन की शक्ल वाले खिलौने, ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिन्हें बंद नहीं किया जा सकता, एरोसोल और तरल पदार्थ, कोई भी अन्य वस्तु जिसे स्थानीय कानून द्वारा सुरक्षा खतरा माना जाता है।
अलग-अलग होते हैं एयरलाइंस के नियम Ban Items In Luggage On Airport
दरअसल पावर बैंक में लिथियम आयरन बैटरी होती है, जिन्हें इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन घातक मानती है। क्योंकि, अगर इन बैटरियों को सही तरीके से नहीं रखा जाए तो इनमें विस्फोट का खतरा होता है। लगेज और कैबिन बैगेज को लेकर एयरलाइंस के नियम अलग-अलग होते हैं, लेकिन दोनों में ज्वलनशील पदार्थ समेत अन्य प्रतिबंधित सामग्री ले जाना सख्त मना होता है।
25 हजार प्रतिबंधित सामान होते हैं जब्त Ban Items In Luggage On Airport
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के अनुसार, हर दिन एयरपोर्ट पर जांच के दौरान यात्रियों से 25 हजार प्रतिबंधित सामान जब्त होते हैं। अगर आप इन प्रतिबंधित सामग्री के साथ यात्रा करते हैं तो आपको काफी समय चेक इन और चेक आउट में लग जाता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
बैग में न रखें काेई भी डॉक्यूमेंट्स Ban Items In Luggage On Airport
चेक-इन लगेज में कभी भी अपने पासपोर्ट, पहचान पत्र, बोर्डिंग पास और ट्रैवल डॉक्युमेंट्स नहीं रखने चाहिए। इन कागजात की जरूरत आपको सिक्योरिटी चेक के दौरान होती है। एयरपोर्ट पर इनकी कॉपी होना भी मुश्किल होता है। खासकर तब, जब आप इंटरनेशनल फ्लाइट लेने वाले होते हैं।
दवाओं को भी लगेज में रखना प्रतिबंधित Ban Items In Luggage On Airport
दवाओं को भी चेक-इन लगेज में नहीं रखना चाहिए। इन्हें हमेशा अपने हैंडबैग में ही रखें। अगर सामान खो जाए या देर से मिले तो आपको दवाओं के बगैर रहना पड़ सकता है। इसके अलावा फ्लाइट में जरूरत पड़ने पर दवा नहीं खा पाएंगे।
लगेज में न रखें लैपटॉप-मोबाइल Ban Items In Luggage On Airport
लैपटॉप-मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को भी चेक-इन लगेज में कभी नहीं रखन चाहिए, क्योंकि इनके टूटने का डर बना रहता है। अगर इन्हें चेक-इन लगेज में रखना ही है तो अच्छी तरह पैकिंग करना बेहद जरूरी होता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com