लाइफस्टाइल

Top Vegetarian Snacks: बनाने में Easy और खाने में Super Tasty! जानिए पूरी सूची

 Top Vegetarian Snacks: अब Craving! हो चाहे कभी भी, इन लबाबदार और झटपट बनने वाले स्नैक्स का कोई दूसरा तोड़ नहीं!


Highlights:

Top Vegetarian Snacks: जानिए बेस्ट और आसानी से बनने वालें इन स्नेक्स की पूरी सूची!

कम सामग्री और ज्यादा स्वाद कैसे और कहां मिलेगा?

भेल पूरी खाने से भला किसका मन भरता है!

Top Vegetarian Snacks: क्या आपको भी अक्सर होती है “मिड-नाइट क्रेविंग्स” और आप चिप्स या वेफर्स का स्वाद लेते लेते थक से गए है? अगर आप स्वादिष्ट और कम समय में आसानी से बनने वाले स्नैक्स की तलाश कर रहें है तो आपकी इस चिंता का समाधान हम इस लेख में लेकर आए है।

आइए जानते है उन झटपट से बनने वाले लबाबदार स्नैक्स और उनके रेसिपीज के बारे में :

आलू चाट

चाट भारतीय स्ट्रीट फूड की शैली में सबसे पसंदीदा स्नेक्स में से एक है और आलू की चटपटी चाट उस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अन्य चाट के संग विराजमान है। बिना किसी ज्यादा तामझाम के आसानी से बनने वाला यह चाट एक अच्छा स्नेक्स विकल्प है जिसे 10 मिनट से भी कम समय में तैयार किया जा सकता है।

पनीर पकोड़े

पकोड़े स्नेक्स का एक ऐसा विकल्प है जो घर के बुजुर्गों से लेकर बच्चे सब पसंद करते है। गरम गरम तेल में तले जा रहें पकोड़े की खुशबू से ही भूख लगने लगती है और अगर ऊपर से मौसम साथ दे, तो इससे सुहानी बात कोई और हो ही नहीं सकती। पनीर के पकोड़े की रेसिपी बेहद आसान होती है और 10 मिनट से भी कम समय में यह बनकर तैयार हो जाती है। मेहमानों के बीच परोसने के लिए भी यह एक अच्छा विकल्प है।

Read More – How Much Water Is Sufficient? 2 लीटर या 4 लीटर कितना पीना चाहिए पानी? आइये जानते है क्या कहते है Experts!

भेल पुरी

https://youtu.be/ZBttItu6wLQ

Read More- Vegan Meat: जाने लोग वीगन मीट क्यों खाना पसंद करते है, क्या ये वास्तविक मीट से ज्यादा हेल्दी होता है?

रंग बिरंगी दिखने वाली भेल, स्वाद का ऐसा पिटारा है की जिसे खाने से कभी मन ही नहीं भरता। झटपट बनने वाली भेल आपकी आलस से भरी दोपहर को तरो ताज़ा कर देगी।

ग्रिल्ड सैंडविच

जब आपको कुछ हल्का और स्वादिष्ट खाने का मन में आए तब आप ग्रिल्ड सैंडविच की ओर रुख कर सकते है। कम समय में बनने वाली शानदार ग्रिल्ड सैंडविच की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे जितनी चाहे उतनी सब्जियां, फिलिंग, सॉस और पनीर से भर सकते है और इसके बेहतरीन स्वाद का आनंद ले सकते है।

चीज़ी नाचोस

 

बिना स्नैक्स के मूवी देखना भी भला कोई मज़े की बात है!  आपकी फिल्मों की शाम को और शानदार बनाने के लिए हम स्नेक्स की इस सूची में आपके लिए लेकर आए है मेक्सिकन चाट! चीज़ी नाचोस के साथ अपनी मूवी की रात को और मनोरंजन और उत्साह से भरा बनाए।

कॉर्न चाट

 

ठीक आलू की तरह कॉर्न यानी मक्कई का स्वाद भी अलग-अलग तरीकों से लिया जा सकता है जैसे कॉर्न सूप, कॉर्न चाट। यह फाइबर, विटामिन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होते है और स्वाद में जबरदस्त इस स्नेक को बनाया भी आसानी से जा सकता है।

गार्लिक ब्रेड

मज़ेदार गार्लिक ब्रेक का स्वाद घर पर भी लिया जा सकता और वह भी बड़े आसानी से। लहसुन, चीज़ और ब्रेड का यह कॉम्बिनेशन ज्यादातर सभी को बड़ा पसंद आता है और इसे बनाने के लिए ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं पड़ती।

पोहा

Top Vegetarian Snacks
अगर आपने बहुत दिनों से पोहा नहीं खाया है तो यह भी आपके टेस्ट को बदलने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। मूल रूप से सुबह के नाश्ते के रूप में खाए जाने वाला यह स्नेक बेहद हल्का, स्वादिष्ट और आसानी से बन जाता है।

Conclusion: इस लेख में हमने आपको स्वादिष्ट और आसानी से झटपट बनने वाले स्नैक्स की एक सूची से रूबरू करवाया है। अगर आपकी कोई पसंदीदा स्नेक हमसे रह गई हो तो नीचे कमेंट के जरिए उसे हमसे जरूर सांझा करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Himanshu Jain

Enthusiastic and inquisitive with a passion in Journalism,Likes to gather news, corroborate inform and entertain viewers. Good in communication and storytelling skills with addition to writing scripts
Back to top button